{"_id":"671796877e9d1437730dc5fb","slug":"video-the-32nd-children-science-congress-competition-being-held-at-sawahal-school-in-hamirpur-concluded","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हमीरपुर के सवाहल स्कूल में चल रहे 32वें चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हमीरपुर के सवाहल स्कूल में चल रहे 32वें चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का समापन
हमीरपुर के सवाहल स्कूल में चल रहे 32वें चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का मंगलवार शाम को समापन हो गया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि जिला हमीरपुर में ब्लॉक स्तर पर चल रहे चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 2401 बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। गौतम ने बताया कि चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बच्चों के द्वारा एक से एक बढ़िया मॉडल तैयार किया गया है। वहीं से पहले गौतम ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण भी किया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि 32 वां हिमाचल प्रदेश बाल कांग्रेस सम्मेलन का दूसरे दिन समापन हुआ है। हमीरपुर जिला के पांचो उप मंडलों में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इन सम्मेलनों में प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। राजेश गौतम ने बताया कि हमीरपुर जिला के 2401 बच्चों ने इस बाल कांग्रेस सम्मेलन में हिस्सा लिया है। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार किया है हमारा कार्यक्रम 8 नवंबर को जिला स्तरीय बाल कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।