Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Kangra News
›
Kangra District level meeting of Vishwa Hindu Parishad organized under the chairmanship of State Co-minister and Chamba Department Guardian Pankaj Bhartiya
{"_id":"6824b573296fe116ad067d80","slug":"video-kangra-district-level-meeting-of-vishwa-hindu-parishad-organized-under-the-chairmanship-of-state-co-minister-and-chamba-department-guardian-pankaj-bhartiya-2025-05-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक प्रांत सह मंत्री एवं चंबा विभाग पालक पंकज भारतीय की अध्यक्षता में आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक प्रांत सह मंत्री एवं चंबा विभाग पालक पंकज भारतीय की अध्यक्षता में आयोजित
विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक प्रांत सह मंत्री एवं चंबा विभाग पालक पंकज भारतीय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रांत संपर्क प्रमुख उदय पठानिया, मातृशक्ति सह प्रमुख रीता पठानिया, प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख रूपलाल, विभाग मंत्री सुनील दत्त, जिला मंत्री ममता शर्मा, जिला विशेष संपर्क प्रमुख शाम सुंदर, धर्म प्रसार प्रमुख नूरपुर जतिंद्र सिंह पठानिया, जिला संपर्क प्रमुख दलजीत चौहान, धर्म रक्षक ज्वाली सतपाल सिंह, प्रखंड नूरपुर अध्यक्ष करनैल सिंह पिंका सहित अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर बलजीत बड़ोतरा को रैहन प्रखंड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।उक्त बैठक जिला नूरपुर में 21 से 30 मई तक आयोजित होने वाले इंद्रप्रस्थ क्षेत्र जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व पंजाब के संयुक्त कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के संदर्भ में आयोजित की गई। इस मौके पर परिषद वर्ग की व्यवस्थाओं के संदर्भ में कार्यकर्ताओं को व्यवस्था के निमित्त दायित्व सौंपे गए।विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय ने बताया कि इस वर्ग में उत्तर क्षेत्र के तीन प्रांत हिमाचल प्रदेश, जम्मू और पंजाब से 100 से अधिक कार्यकर्ता देश भक्ति और देव भक्ति का प्रशिक्षण लेने के लिए 10 दिन तक अपना समय समर्पण करेंगे।उन्होंने बताया की परिषद वर्ग के दौरान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल और क्षेत्र के अधिकारी उक्त प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रशिक्षण वर्ग के संदर्भ में विभिन्न व्यवस्थाओं की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।वहीं वर्तमान समय में देश के भीतर और सीमाओं पर व्याप्त विकट परिस्थितियों को लेकर भी चिंतन किया गया।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद नूरपुर जिला के कार्यकर्ताओं ने वर्तमान परिस्थितियों के दौरान प्रशासन का संपूर्ण सहयोग करने की अपना संकल्प दोहराया और समाज में भी ऐसे स्वयंसेवियों का चयन करने का निर्णय किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।