Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Kangra News
›
Women blocked the road in protest against the liquor shop, opened the lock after assurance from the administration.
{"_id":"6905a8ae5bef0029da0a3680","slug":"video-women-blocked-the-road-in-protest-against-the-liquor-shop-opened-the-lock-after-assurance-from-the-administration-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: तलवाड़ में शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने जाम की सड़क, प्रशासन के आश्वासन पर खोला ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: तलवाड़ में शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने जाम की सड़क, प्रशासन के आश्वासन पर खोला ताला
लंबागांव खंड की तलवाड़ पंचायत में शराब के ठेके के विरोध में शनिवार सुबह महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह 9:00 बजे महिलाओं ने सुजानपुर–जयसिंहपुर मार्ग पर यातायात रोक दिया और ठेके पर ताला जड़कर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। महिलाओं का कहना था कि बहुतकनिकी संस्थान के पास शराब का ठेका खुलने से युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ने के साथ स्थानीय युवाओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि इस ठेके को तुरंत बंद कर यहां से हटाया जाए। शुक्रवार को ही महिलाओं ने उपमंडलाधिकारी जयसिंहपुर को ज्ञापन सौंपकर इस ठेके को हटाने की मांग की थी। सूचना मिलते ही लंबागांव पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं अपनी मांग पर अडिग रहीं। काफी समझाने पर महिलाओं ने रास्ता खोला ।लेकिन महिलाए अपनी एक ही बात पर अडिग थी कि इस ठेके को अभी यहां से हटाया जाए । करीब 11:00 बजे एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर और तहसीलदार अभिषेक भास्कर भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने महिलाओं से बातचीत की और 15 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद ही महिलाओं ने सड़क खोली और ठेके पर लगाया गया ताला हटाया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर निर्धारित समय में ठेका नहीं हटाया गया तो वे फिर से उग्र आंदोलन करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।