{"_id":"68bac81434bca5469403c1e5","slug":"video-chief-minister-sukhwinder-sukhu-visited-the-flood-affected-areas-in-manali-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Manali: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने मनाली में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Manali: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने मनाली में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने मनाली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने वशिष्ट, समाहन व मनाली गांव में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनीं।
उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावितों का हर संभव मदद कर रही है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश को 2023 से भी अधिक नुकसान हुआ है। प्रदेश का कोई भी जिला बाढ़ आपदा से अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि भरमौर में फंसे तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए चिनूक हेलिकाप्टर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मनाली-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सड़कों की बहाली को लेकर एनएचएआई के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के सेब बागवानों की परेशानी से भली भांति परिचित हूं। सेब को मंडी तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि राहत कार्यों पर तेजी लाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पूर्ण रूप से मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें मकान बनाने के लिए सात लाख व घरेलू समान के लिए 70 हजार नकद दिए जाएंगे। इससे पहले विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मनाली पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।