{"_id":"6540a78161b279bf5d0d8407","slug":"video-folk-artists-made-the-audience-dance-in-the-last-cultural-evening-of-dussehra-festival","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कुल्लू दशहरा उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने नचाए दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कुल्लू दशहरा उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने नचाए दर्शक
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या हिमाचली लोक कलाकार रमेश ठाकुर के नाम रही। रमेश ने पहाड़ी, हिंदी और लाहौली गीतों पर दर्शकों को खूब नचाया। दर्शक रमेश ठाकुर के पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरके। लोक कलाकार कुशल वर्मा ने एक से बढ़कर एक कुल्लवी गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में संगीत विषय में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली कुल्लू की खुशबू भारद्वाज और स्थानीय लोक कलाकार टि्वंकल ने भी दर्शकों को खूब नचाया। पहाड़ी नाइट में स्थानीय कलाकारों का जलवा रहा। लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में पहाड़ी गानों पर दर्शक झूमते नजर आए। सांस्कृतिक संध्या में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत कुल्लवी नाटी से हुई। गोशाल के खेम राज ठाकुर, किशन ठाकुर, वशिष्ठ के नरेश ठाकुर, सुंदरनगर की रजनी ठाकुर ने शानदार गीत पेश किए। गड़सा की कांता ठाकुर, श्याम सिंह भारती और मणिकर्ण की शगुन शर्मा, कनिका ठाकुर ने डांस पर प्रस्तुति दी। संजय कुमार, मुकेश कश्यप, रोशनी कौंडल, हितेंद्र साहसी, राम सिंह, विजय ठाकुर और डॉ. ओम राणा ने भी प्रस्तुति दी। लोक कलाकार लाल सिंह और सोनू म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुतियां भी बेहतरीन रहीं। इस दौरान उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।