{"_id":"686ba32f1f976991fb0d8846","slug":"video-kullu-the-holy-stick-left-from-nirmand-on-monday-for-the-shumar-shrikhand-mahadev-yatra-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kullu: शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए सोमवार को निरमंड से पवित्र छड़ी रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu: शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए सोमवार को निरमंड से पवित्र छड़ी रवाना
उत्तर भारत की कठिनतम यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए सोमवार को निरमंड से पवित्र छड़ी रवाना हुई। मां अंबिका माता और दत्तात्रेय स्वामी की यह छड़ी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन श्रीखंड महादेव के दर्शन करेगी। सोमवार को भोले के जयकारों से साधु संतों की छड़ी यात्रा श्रीखंड महादेव की ओर निकली। श्रीखंड महादेव के दर्शन को निरमंड के दशनामी जूना अखाड़ा से मां अंबिका माता और दत्तात्रेय स्वामी की 30वीं छड़ी यात्रा सोमवार को रवाना हो गई। छड़ी यात्रा को एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह और छड़ी यात्रा समिति के अध्यक्ष टाकेश्वर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निरमंड से छड़ी यात्रा को अखिल भारतीय पंच दशनामी जूना अखाड़ा खन्ना कुदरत गिरी ने दावत गिरी की अध्यक्षता में विधिवत पूजा अर्चना के बाद वाद्य यंत्रों की ध्वनि, शंखनाद और बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों के साथ रवाना किया। इस छड़ी यात्रा को रवाना करने में देश के विभिन्न अखाड़ों के दर्जनों साधु महात्माओं सहित करीब 500 लोगों ने भाग लिया। छड़ी यात्रा समिति के अध्यक्ष टाकेश्वर शर्मा ने बताया कि इस बार पवित्र छड़ी यात्रा में करीब 150 लोग शामिल हैं, जो श्रीखंड महादेव के दर्शन करेंगे। यह छड़ी यात्रा सोमवार सांय तक जाओं, सिंहगाड होते हुएए ब्राहटी नाला पहुंचेगी, जबकि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन श्रीखंड कैलाश के दर्शन करने के बाद छड़ी 14 जुलाई की शाम को वापस जूना अखाड़ा निरमंड पहुंच जाएगी। इसके बाद यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। टाकेश्वर शर्मा ने बताया कि श्रीखंड कैलाश के दर्शनों के लिए निरमंड के जूना अखाड़े से मां अंबिका और दत्तात्रेय स्वामी की छड़ी यात्रा वर्ष 1996 में शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि छड़ी यात्रा प्राचीन समय से जाती है, जो हर साल देव शयनी एकादशी को निरमंड से रवाना होती है और गुरु पूर्णिमा के दर्शन करके वापस आती है। हालांकि प्रशासन द्वारा करवाई जाने वाली श्रीखंड महादेव की आधिकारिक यात्रा पर 10 जुलाई को यात्रियों को पहला जत्था रवाना किया जाएगा। इस मौके पर कारदार पुष्पेंद्र शर्मा, छड़ी यात्रा समिति के उपाध्यक्ष खेमराज सोनी, मयंक शर्मा, भूपेंद्र भारद्वाज, शुभम कपूर, विनीत शर्मा सहित निरमंड क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।