{"_id":"67c0574ce0cef477840e50e6","slug":"video-shivratri-festival-was-celebrated-with-great-pomp-in-the-outer-saraj-area-of-kullu","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कुल्लू के बाह्य सराज क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि उत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कुल्लू के बाह्य सराज क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि उत्सव
भगवान महादेव को समर्पित महाशिवरात्रि को जिला कुल्लू के बाह्य सराज क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। घाटी में रात भर महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया गया। कई गांव में यह दौर वीरवार दोपहर 2:00 बजे तक चलता रहा। ढोल नगाड़ों, चिमटा और कांसी की मधुर ध्वनि के बीच लोगों ने सदियों पुरानी परंपरा का निर्माण किया। घर-घर जाकर लोगों ने शिवरात्रि पर्व पर जती गाकर खूब मनोरंजन किया। इस में गांव के हर वर्ग बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर शिवरात्रि पर्व को यादगार बना दिया। ... शिव जी के सिर पर बहती गंगा... साईं म्हारा पाऊंण आओ सहित कई जतियां गाकर खूब मनोरंजन किया। रात भर नाच गान के बाद वीरवार सुबह तड़के पौ फटने से पहले भगवान शिव स्वरूप कैंपटू की माला (साईं) को पूरी देव परंपरा के साथ निकाला गया। लोगों ने महादेव से अगले वर्ष फिर आने तथा परिजनों को सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। बाह्य सराज आनी, निरमंड, इनर सराज बंजार के साथ सीमांत लगते मंडी सराज में भी महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही। जगह-जगह हर हर महादेव की गूंज सुनाई दी और लोग शिव महिमा में लीन रहे। गांव बनाला, लोट, कोट, जुहड़, फनौटी, बिशलाधार, बालू, डोहाड़, सुहल, पकरेड के साथ पूरी घाटी में रातभर लोग नाचते गाते मशगूल रहे। बेली राम, प्रताप सिंह, संजय कुमार, राजू, झाबे राम, टेक सिंह और शेर सिंह ने कहा कि कुल्लू जिला के बाह्य सराज में मनाई जाने वाली शिवरात्र न केवल कुल्लू जिला बल्कि हिमाचल में प्रसिद्ध है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।