{"_id":"6649b49da6871c401a0c124b","slug":"video-to-get-relief-from-the-heat-tourists-came-to-see-the-valleys-of-lahaul-nati-dance","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गर्मी से राहत पाने के लिए लाहौल की वादियों को निहारने पहुंचे पर्यटक, पहाड़ी गीतों पर डाली नाटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गर्मी से राहत पाने के लिए लाहौल की वादियों को निहारने पहुंचे पर्यटक, पहाड़ी गीतों पर डाली नाटी
लाहौल की वादियों को निहारने के लिए कोकसर पहुंचे सैलानियों ने शनिवार को नाटी डाली। पहाड़ी तरानों पर सैलानी झूमते नजर आए। देश के विभिन्न राज्यों में गर्मी से निजात पाने के लिए सैलानी लाहौल की वादियों में पहुंच रहे हैं। शनिवार को सैलानियों ने रोहड़ू मेरी आम्मिए गीत पर धमाल मचाया। अटल टनल रोहतांग को पार कर कोकसर इन दिनों स्नो प्वाइंट बना हुआ है। वीकेंड पर कोकसर में हजारों सैलानी पहुंचे। पर्यटक जहां बर्फ में अठखेलियां कर रहे हैं तो वहीं कोकसर के स्नो प्वाइंट पर हिमाचली गीत पर नाटी डाली। रोहड़ू जाणा मेरी आम्मिये रोहड़ू जाणा हो... गीत पर सैलानी खूब थिरके। सोशल मीडिया में भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग नाटी को बहुत पसंद कर रहे हैं। गुनगुनी धूप होने से सैलानियों ने बर्फ की सफेद वादियों में नाचगान के साथ साहसिक गतिविधियों का भी लुत्फ उठाया। कारोबारियों ने भी इसका लुत्फ उठाया। स्थानीय निवासी तोबज्ञा, रवि और दीपू ने बताया कि कुछ सैलानी समूह में आए थे। उन्होंने कोकसर में हिमाचली लोकगीत के साथ नाटी डाली। नाटी में कई राज्यों से आए सैलानी भी झूमने को विवश हुए। उधर, सिस्सू में बर्फ कम होने से सैलानियों ने कोकसर का रुख किया है। शनिवार को मढ़ी में भी कई पर्यटक पहुंचे और बर्फ की मोटी चादर में सेल्फी के साथ फोटोग्राफी का आनंद लिया। अगले कुछ दिन बाद सैलानी 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा का भी आनंद उठा सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।