{"_id":"6640cbeafdeb03e2980b5a6e","slug":"video-bakhali-baglamukhi-mata-resides-in-a-house-worth-four-crores-mp-pratibha-singh-also-took-blessings","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चार करोड़ की कोठी में विराजमान हुई बाखली की बगलामुखी मां, सांसद प्रतिभा सिंह ने भी लिया आशीर्वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चार करोड़ की कोठी में विराजमान हुई बाखली की बगलामुखी मां, सांसद प्रतिभा सिंह ने भी लिया आशीर्वाद
सिराज घाटी के बाखली स्थित माता बगलामुखी के भंडार की प्रतिष्ठा रविवार को श्रद्धा व उल्लास कर साथ सम्पन हुई। माता के भंडार (कोठी) का निर्माण हार द्वार के सहयोग से चार करोड़ की लागत से किया गया। रविवार को बाखली भंडार में हजारों की तादाद में माता के भक्तों ने मंदिर भंडार को प्रतिष्ठा में भाग लिया और देवी का आशीर्वाद लिया। बाखली माता के भंडार की प्रतिष्ठा में मंडी जिला समेत अन्य प्रदेशों से माता के भंडार की प्रतिष्ठा में भक्तों ने अपनी हाजरी भरी। माता के गूर मेघ सिंह, प्रधान दामोदर और इंद्र सिंह कठियाला ने बताया कि देवी के भंडार में जन सहयोग से करोड़ों की लागत आई है। जिससे भव्य भंडार का निर्माण किया गया। पूर्व बीडीसी चेयरमैन व माता के चौकीदार इंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस भंडार निर्माण को सात वर्ष का समय लगा। उन्होंने बताया कि भंडार निर्माण में माता के भक्तों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया। इंद्र ठाकुर ने बताया कि इस समारोह में सिराजघाटी व आसपास की 75 देउठियां जिसमें विष्णु मतलोडा, शैटीनाग, शुकदेव ऋषि समेत अन्य देउठियां शामिल रही। इंद्र सिंह ने बताया कि 25 हजार भक्तों ने माता कर भंडारे का प्रशाद ग्रहण किया। बगलामुखी माता के इस धार्मिक आयोजन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह आश्रय शर्मा और विजयपाल ने माता का आशीर्वाद लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।