{"_id":"6947aca3e54ac547890ecba3","slug":"video-dc-mandi-said-that-1100-polio-booths-have-been-set-up-to-make-mandi-district-polio-free-2025-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: उपायुक्त बोले- मंडी जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिए स्थापित किए 1100 पोलियो बूथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: उपायुक्त बोले- मंडी जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिए स्थापित किए 1100 पोलियो बूथ
देश सहित पूरे प्रदेश में प्लस पोलियो दिवस पर पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जा रही है इसी कड़ी में आज मंडी के जोनल अस्पताल में जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन ने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो दवाई पीलाकर पोलियो दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की।उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा है कि आज पूरे देश के साथ-साथ मंडी जिला में पल्स पोलियो अभियान चलाया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष आयु के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दो बूंदें अनिवार्य रूप से पिलाई जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके परिवार में पांच वर्ष से कम आयु का कोई भी बच्चा इस खुराक से वंचित न रहे।उपायुक्त ने बताया कि मंडी जिला में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 64 हजार 500 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले भर में 1100 से अधिक पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। अभियान के संचालन के लिए 4450 से अधिक बूथ टीम सदस्य तथा 228 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी बच्चे को पहले भी पोलियो की बूंदें पिलाई जा चुकी हों या हाल ही में कोई अन्य नियमित टीकाकरण किया गया हो, तब भी पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि जो बच्चे आज के दिन खुराक लेने से छूट जाएंगे, उन्हें 22 और 23 दिसम्बर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, ताकि शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।