{"_id":"685f98f4b4037467b90d6833","slug":"video-former-acting-chief-justice-dharamchand-chaudhary-felicitated-meritorious-students-at-amar-ujala-bhavishya-jyoti-samman-ceremony-2025-06-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने नवाजे मेधावी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने नवाजे मेधावी
श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक के ऑडिटोरियम में 28 जून को अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मंडी जिले के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति धर्म चंद चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी की भूमिका एस्पायर आईआईटी एंड मेडिकल शिमला की रही। हिमाचल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के इस वर्ष के टॉपर्स छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया। कक्षा छठी से कक्षा 11 वीं तक के सभी बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को समारोह में सम्मानित किया गया। इसमें डीएवी सुंदरनगर, फिनिक्स स्कूल बैहना, डीएवी गोहर, न्यू पैराडाइस पब्लिक स्कूल गुटकर, सेंट फ्रांसिस जेवियर कॉन्वेंट स्कूल बगला, जीएसएस बगला, महावीर पब्लिक स्कूल मंडी, वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल मंडी, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मंडी, एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल सरकाघाट, हिमालयन पब्लिक स्कूल स्कूल सरकाघाट, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगरोटू, डीएवी नेरचौक, हिलॉक मॉडल स्कूल मंडी, एसबीएम स्कूल मंडी, आलोक भारती विद्यालय कोटली, जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेरचौक, एंजेल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर, पैराडाइज पब्लिक स्कूल भोजपुर, मॉडर्न पब्लिक स्कूल राठी, नोवल इंटरनेशनल स्कूल पंडोह, माइंड ट्री स्कूल आईआईटी कमांद, डीपीएस स्कूल सुंदरनगर, मॉडर्न हाईटक मॉडल स्कूल मंडी, दिल्ली पब्लिक स्कूल सुंदरनगर, इंडस ग्लोबल स्कूल, हिमालयन पब्लिक स्कूल पंडोह, भारतीय पब्लिक स्कूल, जीएसएसएस लोहारा ओर महादेव पब्लिक स्कूल भंगरोटू ने टॉपर्स छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।