Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Chief Minister Sukh-Aashray Yojana is bringing positive change in the lives of orphaned and helpless children
{"_id":"68983691b1e9e77bc705351f","slug":"video-mandi-chief-minister-sukh-aashray-yojana-is-bringing-positive-change-in-the-lives-of-orphaned-and-helpless-children-2025-08-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना से अनाथ व बेसहारा बच्चों के जीवन में आ रहा सकारात्मक बदलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना से अनाथ व बेसहारा बच्चों के जीवन में आ रहा सकारात्मक बदलाव
मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत बेसहारा एवं अनाथ बच्चों व व्यस्कों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। शून्य से 27 वर्ष आयु के सभी पात्र लाभार्थियों के पालन-पोषण, शिक्षा-दीक्षा से लेकर उनकी घर-गृहस्थी तक संवारने का प्रावधान इस योजना में है। मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत जिला में 24 पात्र लाभार्थियों को विवाह अनुदान सहायता का लाभ प्रदान किया गया है। राज्य सरकार का यह प्रयास अनाथ और बेसहारा युवक-युवतियों के विवाह के इस महत्वपूर्ण अवसर को पूरी गरिमा और खुशी के साथ मनाने में उन्हें सक्षम बनाने का है। योजना के तहत विवाह अनुदान के रूप में दो लाख रुपए की सहायता का प्रावधान है। इसमें से 70 प्रतिशत राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाती है जबकि शेष 30 प्रतिशत राशि पांच साल के लिए सावधि जमा के रूप में प्रदान की जाती है। पधर उपमंडल की ग्वाली पंचायत के पुंदल गांव निवासी नवीन कुमार इस योजना के लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत उन्हें अन्य लाभों के साथ ही शादी के लिए अनुदान सहायता राशि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि माता-पिता के देहांत के बाद वे जीवन में एक सूनापन महसूस कर रहे थे। ऐसे में सुख-आश्रय योजना के तहत उन्हें राज्य सरकार का माता-पिता के रूप में संबल मिला। करसोग उपमंडल के भनेरा गांव की पूनम शर्मा भी इस योजना की लाभार्थी रही हैं। उनके चेहरे की मुस्कान और आत्मविश्वास इस योजना की सफलता की सबसे बड़ी पहचान है। पूनम शर्मा को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई है। यह योजना उन बेटियों और युवाओं के लिए आशा की किरण बन चुकी है, जो कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ना चाहते हैं। उधर, उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।