Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Congress state president Vinay Kumar said that Congress district presidents will be removed if they fail to perform
{"_id":"69720b750167fcc85a046ee9","slug":"video-mandi-congress-state-president-vinay-kumar-said-that-congress-district-presidents-will-be-removed-if-they-fail-to-perform-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार बोले- परफॉर्मेंस न देने पर हटा दिए जाएंगे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार बोले- परफॉर्मेंस न देने पर हटा दिए जाएंगे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार ने खुले मंच से एलान किया है कि अगर कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने भी परफॉर्मेंस नहीं दी तो उन्हें भी पदों से हटाने में देर नहीं लगाई जाएगी। आज मंडी में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चंपा ठाकुर के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे विनय कुमार ने खुले मंच से सभी पदाधिकारियों को चेतावनी जारी कर डाली। विनय कुमार ने कहा कि संगठन में जो भी नियुक्तियां होंगी वो परफॉर्मेंस के आधार पर ही होंगी। यदि कोई नेता किसी की सिफारिश करता भी है तो पहले उसकी परफॉर्मेंस जांची जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी पदाधिकारी बनेंगे उन्हें परफॉर्म करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो फिर चाहे वो जिलाध्यक्ष ही क्यों न हो, उन्हें पदों से हटा दिया जाएगा। विनय कुमार ने बताया कि आने वाले 10 दिनों में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा और इसमें सभी जाति, वर्गों का समान संतुलन देखने को मिलेगा। संगठन में सभी कर्मठ लोगों को दायित्व सौंपे जाएंगे। उसके बाद फिर ब्लॉक कार्यकारिणीयों का गठन किया जाएगा। विनय कुमार ने कहा कि संगठन और सरकार पंचायत चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने दावा किया कि संगठन और सरकार में सबकुछ ठीक चल रहा है और किसी की किसी से कोई नाराजगी नहीं है। विनय कुमार ने इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने कहा कि अब जो कार्यक्रम जितने बजे निर्धारित होगा वो उतने बजे ही शुरू किया जाएगा। यदि कार्यक्रम 11 बजे का है तो नेता तय समय पर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को उससे पहले पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि वे खुद अनुशासन में रहकर काम करने में विश्वास रखते हैं। जब तक पार्टी में अनुशासन नहीं होगा तब तक हम आगे नहीं बढ़ पाएंगें। समारोह में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर, जिलाध्यक्ष चंपा ठाकुर व जिला भर से आए कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।