Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Jagat Singh Negi said the rally will be historic it is not decided how big the crowd will be and who will come from the Centre
{"_id":"693819302e6f73414b099217","slug":"video-mandi-jagat-singh-negi-said-the-rally-will-be-historic-it-is-not-decided-how-big-the-crowd-will-be-and-who-will-come-from-the-centre-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: जगत सिंह नेगी बोले- ऐतिहासिक होगी रैली, भीड़ कितनी होगी और केंद्र से कौन आएगा यह तय नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: जगत सिंह नेगी बोले- ऐतिहासिक होगी रैली, भीड़ कितनी होगी और केंद्र से कौन आएगा यह तय नहीं
11 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में होने जा रही प्रदेश सरकार के तीन वर्षों की रैली यानी जन संकल्प सम्मेलन में कितने लोग आएंगे और केंद्र से कौन आएगा यह तय नहीं। लेकिन कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी का कहना है कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। आज पड्डल मैदान में तैयारियों का जायजा लेने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में पूछे गए सवाल के जबाव में जगत सिंह नेगी ने सिर्फ इतना कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी। इससे पहले इतनी भीड़ पड्डल में कभी नहीं उमड़ी होगी जितनी इस बार आएगी। लेकिन आएगी कितनी, यह तय नहीं है। वहीं, केंद्रीय नेतृत्व के आने को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में नेगी ने कहा कि दिल्ली में अभी सत्र चल रहा है इसलिए वहां से वे लोग तो आएंगे जो प्रदेश कांग्रेस के साथ जुड़े हैं लेकिन उसके अलावा और कौन होंगे, यह अभी तय नहीं है। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ चल रहे विवाद को लेकर नेगी ने पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि जयराम के साथ उनका कोई विवाद नहीं है। सदन में सभी को बोलने का अधिकार होता है। हम जब भी जयराम ठाकुर को आईना दिखाते हैं तो वे इस पर विवाद खड़ा कर देते हैं। जगत सिंह नेगी ने कहा कि वंदे मातरम सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन में गाया गया था। भाजपा ने न कभी वंदे मातरम गया और न ही उन्हें इसका ज्ञान था। आज वही भाजपा वंदे मातरम पर वोट की राजनीति कर रही है जोकि शर्मनाक है। जिन लोगों ने कभी आजादी के आंदोलन में साथ नहीं दिया वही आज तिरंगा यात्राएं निकाल रहे हैं, इससे बड़ी विडम्बना और कोई नहीं हो सकती।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।