Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Slogans raised against the fair held at the Paddle Ground markets in Mandi city will remain closed on Friday
{"_id":"691f1133fee92e23e1007427","slug":"video-mandi-slogans-raised-against-the-fair-held-at-the-paddle-ground-markets-in-mandi-city-will-remain-closed-on-friday-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: पड्डल मैदान में लगे मेले के विरोध में नारे, शुक्रवार को मंडी शहर में बाजार रहेंगे बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: पड्डल मैदान में लगे मेले के विरोध में नारे, शुक्रवार को मंडी शहर में बाजार रहेंगे बंद
व्यापार मंडल ने मंडी के पड्डल मैदान में सजे मेले को लेकर मोर्चा खोल दिया। व्यापार मंडल मंडी ने मेले के विरोध में शुक्रवार को मंडी शहर में पूरा दिन भर बाजार बंद रखने का एलान कर दिया है। व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से दुकानें बंद रखने का आग्रह किया है। सुबह 10:00 बजे चौहटा बाजार में एकत्रित होकर विरोधस्वरूप रैली भी निकाली जाएगी। प्रशासन को भी ज्ञापन दिया जाएगा। व्यापार मंडल मंडी के प्रधान राजेश महेंद्रू ने बताया कि व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने पड्डल में दौरा किया तो पाया कि मेला जारी है और व्यापारी रविवार तक यहीं कारोबार करने की बात कह रहे हैं। जबकि प्रशासन ने इस मेले को 20 नवंबर तक हटाने के लिए आश्वासन दिया था, लेकिन इसके अनुरूप धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है। प्रशासन से संपर्क करने के बावजूद कुछ नहीं हो पाया। इस पर व्यापार मंडल ने बैठक कर तय किया है कि शुक्रवार को मंडी शहर में व्यापार मंडल दिनभर दुकानें बंद रखेगा और रैली भी निकालेगा। राजेश महेंद्रू ने बताया कि मेला लगने से व्यापारियों के व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है और कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं। प्रशासन के समक्ष कई बार मामला रखने के बाद कोई भी सकारात्मक रूख न आने पर कड़ा फैसला लेना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मेले को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए और भविष्य में व्यापार मंडल को विश्वास में लेकर ही इस तरह मेले लगाए जाएं। ताकि टकराव की स्थिति पैदा न हो। बता दें कि नगर निगम मंडी की ओर से मांडव्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान पड्डल मैदान में सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की गई। इसी कड़ी में यहां मेला भी सजाया गया है। जहां गर्म कपड़ों के साथ कई तरह का सामान बिक रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।