{"_id":"6818a4097a3267d8a9097cc8","slug":"video-mandi-work-132-kv-substation-to-be-built-at-jagna-of-dharampur-at-a-cost-of-46-crores-is-hanging-in-balance-2025-05-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: अधर में लटका है धर्मपुर के जागणा में 46 करोड़ की लागत से बनने वाले 132 केवी सब स्टेशन का कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: अधर में लटका है धर्मपुर के जागणा में 46 करोड़ की लागत से बनने वाले 132 केवी सब स्टेशन का कार्य
पूर्व भाजपा सरकार ने धर्मपुर विस क्षेत्र के लिए वर्ष 2021 में 132 केवी सबस्टेशन खोलने की घोषणा ही नहीं की थी और इसका कार्य युद्धस्तर पर शुरू भी हो गया था और वर्ष 2022 तक इस 132 केवी सबस्टेशन का करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूरा भी हो चुका था यह 132 केवी 46 करोड़ की लागत से बन रहा है लेकिन जैसे ही प्रदेश में सता परिवर्तन हुआ इसका कार्य बंद हो गया और आज भी इस सबस्टेशन का कार्य कछुआ चाल चला हुआ है। धर्मपुर में बिजली की अक्सर समस्या रहती है और इस 132 केवी सबस्टेशन के बन जाने से जहां बिजली की समस्या से निजात मिल जानी थी वहीं जलशक्ति विभाग की बड़ी बड़ी उठाउ व पेयजल योजनाएं भी इससे चलनी थी लेकिन वह भी आज शोपीश बनी हुई है। बात करें कांढापतन बरोटी मंडप उठाउ सिंचाई योजना की तो इसमें सरकार ने करीब 93 करोड़ रूपये इस स्कीम को पूरा करने के लिए खर्च किया है और यहां जो 33 केवी सबस्टेशन कांढापतन में बनना है उसके लिए 6 करोड़ रूपये भी बिजली विभाग को जमा करवा दिया है लेकिन अभी तक यहां के लिए बिजली का कोई प्रावधान नहीं हो पा रहा है क्योंकि 132 केवी सबस्टेशन का कार्य अधर में लटका हुआ है और जिसके कारण आगे का कार्य नहीं हो पा रहा है। इस सिंचाई योजना से जहां खाला क्षेत्र की करीब आधा दर्जन से पंचायतों को लाभ पंहुचना था वहीं इससे जोढन तक की करीब एक दर्जन पंचायतों के किसानों को लाभ पंहुचना था और शिवा प्रोजेक्ट से जुड़े बागवानों के खेतों को भी यहीं से पानी उपलब्ध होना था लेकिन यह नहीं हो पा रहा है । प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सता परिवर्तन होने के बाद से यह कार्य पुरी तरह से ठप पड़ गया है और सरकार जानबूझकर इस कार्य को रोक रही है जबकि इसमें पैसे का पूरा प्रावधान है लेकिन फिर भी सरकार इस कार्य को पूरा करवाने में कोई रूची नहीं दिखा रही है उन्होंने सरकार से अपील की कि इस कार्य को युद्धस्तर पर पूरा किया जाये ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। जब इस बारे में (एचपीटीसीएल) हिमाचल प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटिड के एमडी राजीव सूद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुराने ठेकेदार के टेंडर को रदद करके छोटे छोटे टैंडर लगा दिये है और नवम्बर तक इसका कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है और जल्दी ही इसका कार्य पूर्ण करके जनता को समर्पित कर दिया जायेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।