उमरिया जिले के मानपुर थाना के गांव नरवर में सोमवार (5 मई) सुबह एक बहुत दुखद घटना हुई, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया। जानकारी के मुताबिक, गांव के दो युवक जंगल में शिकारियों द्वारा लगाए गए करंट वाले फंदे में फंस गए। इस फंदे में करंट दौड़ रहा था, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानें क्या है पूरा मामला
मृतकों की पहचान पुष्पेन्द्र जयसवाल (पिता मोतीलाल, उम्र 35 साल) और विपिन दाहिया (पिता सूरजदीन, उम्र 28 साल) के रूप में हुई है। दोनों युवक गांव नरवर, पंचायत पतौर, थाना मानपुर के रहने वाले थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक सुबह किसी काम से गांव के पास के जंगल की तरफ गए थे। वहां एक पानी के स्रोत के पास बिछाए गए करंट वाले तारों की चपेट में वे आ गए।
यह भी पढ़ें: डिनर के लिए लोक स्वास्थ्य मंत्री को ही होटल में नहीं मिली टेबल, फिर भड़क उठा शिवाजी का गुस्सा
गांववालों का कहना है कि यह इलाका अक्सर शिकारियों की गतिविधियों का केंद्र बना रहता है। ऐसा माना जा रहा है कि शिकारियों ने जंगली जानवरों, खासकर सूअरों को मारने के लिए पानी पीने की जगह पर बिजली के तार बिछा दिए थे। दुर्भाग्य से ये जानलेवा जाल इन दो निर्दोष युवकों की जान ले गया।
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। अभी यह साफ नहीं है कि इस हादसे के पीछे किस शिकारी गिरोह का हाथ है, इसकी जानकारी जांच के बाद ही मिल पाएगी। फिलहाल पुलिस शक के आधार पर कुछ लोगों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:शाहपुर रेंज में मृत मिली बाघिन, गर्भ में पल रहे तीन शावकों की भी मौत, जांच में जुटी टीम
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे नरवर गांव में गहरा शोक फैल गया है। दोनों युवकों के परिवार वाले सदमे में हैं और लगातार रो रहे हैं। गांव के लोगों में इस घटना को लेकर बहुत गुस्सा है। उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
यह घटना न सिर्फ गांव की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि शिकारियों के हौसले कितने बढ़ गए हैं और इलाके में निगरानी कितनी कमजोर है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पहले ही शिकारियों की गतिविधियों पर ध्यान दिया गया होता, तो शायद इन दोनों युवकों की जान बचाई जा सकती थी।