{"_id":"6637396ec0f9231fef0eafa9","slug":"video-national-coordinator-of-congress-amrita-gill-reached-mandi","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मंडी पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर अमृता गिल, बताए कांग्रेस के 5 न्याय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मंडी पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर अमृता गिल, बताए कांग्रेस के 5 न्याय
मंडी के गांधी भवन में कांग्रेस की राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर अमृता गिल जो भटिंडा से हैं ने कांग्रेस के 5 न्याय के बारे में जानकारी दी। अमृता ने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पांच न्याय जनता को दिए जाएंगे। इनमें युवा, महिला श्रमिक, किसान और अन्य वर्गों को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। जो कि भाजपा की राज में प्रभावित हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने मंडी क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों में अंतर भी बताया । वह भाजपा की प्रत्याशी कंगना पर जमकर बरसीं और कहा कि कंगना एक ऐसी प्रत्याशी है जिनको हिमाचल के किसी भी विषय का ज्ञान नहीं है। कहा कि कंगना को देश और प्रदेश का इतिहास पढ़ना चाहिए और यहां की बेसिक नॉलेज लेनी चाहिए। उन्होंने कंगना से पूछा कि वह बताएं की उन्होंने मंडी या हिमाचल प्रदेश के लिए ऐसा क्या किया कि भाजपा ने उनको तुरंत टिकट दे दिया गया। वहीं उन्होंने विक्रमादित्य सिंह जो कि कांग्रेस प्रत्याशी है के बारे में कहा कि विक्रमादित्य सिंह एक ऐसे परिवार से हैं जो की दशकों से प्रदेश में राजनीति में है और प्रदेश के विकास में जिनका अहम योगदान रहा है ।विक्रमादित्य को राजनीति के हर क्षेत्र की जानकारी है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को तो भाजपा की प्राइमरी सदस्यता भी प्राप्त नहीं है ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ भी यह बहुत बड़ा अन्याय है कि उनको दर्दनाक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंगना को कुछ भी पता नहीं है और वह बिना सोचे समझे बयानबाजी कर रहे हैं। कहा कि विक्रमादित्य हिमाचल के हैं और हिमाचल में ही रहेंगे लेकिन कंगना की क्या गारंटी है कि वहां हिमाचल में रहेगी ना जाने कब वहां बॉलीवुड रवाना हो जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।