{"_id":"67fb608b47ddcb9090073e9a","slug":"video-there-is-a-school-in-dharampur-where-children-are-given-free-education-2025-04-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : धर्मपुर में एक ऐसा स्कूल जहां बच्चों को दी जाती है मुफ्त शिक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : धर्मपुर में एक ऐसा स्कूल जहां बच्चों को दी जाती है मुफ्त शिक्षा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के धर्मपुर में एक ऐसा स्कूल है जहां गरीब बच्चों को मैरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है और उन्हें 12वीं कक्षा की पढ़ाई तक एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ता। सारा का सारा खर्चा साईं इंटरनल फांउडेशन के माध्यम से ही खर्च होता है। यहां हर वर्ष 9वीं कक्षा के लिए ही प्रवेश परीक्षा होती थी और उसके बाद नहीं होती थी, लेकिन इस बार जो सीटें खाली बच गई हैं उनके लिए भी पहली बार प्रवेश परीक्षा हो रही है जिसमें 10वीं कक्षा की आठ सीटें खाली है और इसके लिए 90 बच्चे परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे हैं जो अपने आप में बहुत ही बड़ी उपलब्धि इस पाठशाला की है। वहीं, 11वीं कक्षा में केवल 5 सीटें ही खाली हैं उसके लिए 42 बच्चों ने परीक्षा केन्द्र में पंहुचकर परीक्षा दी। इनके लिए केवल धर्मपुर में ही सेंटर बनाया गया है, जबकि नौंवी के लिए पूरे प्रदेश में सैंटर बनाये गये थे। स्कूल के प्रशासक सुभाष चंद ने बताया कि यहां जिन बच्चों का प्रवेश होता है वह मैरिट के आधार पर ही होता है और पूरी पारदर्शिता से किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां का सारा खर्चा साई इटरनल फांउडेशन के सीओ राजकुमार वर्मा के द्वारा ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी प्रकार का कोई भी खर्चा नहीं करना पड़ता है किताबें, खाना रहना, कपड़े, जुते और हास्टल की सुविधा सभी यहीं मिलती है। वहीं पाठशाला के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश का कहना है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ आगामी परीक्षाओं की तैयारियां भी करवाई जायेगी, जेई मेन, नीट व अन्य जो भी टेस्ट होते है उसके लिए तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को हर प्रकार की सुविधा दी जाती है और स्मार्ट क्लास रूम सहित खेल गतिविधियां भी करवाई जाती है । उन्होंने कहा कि यहां पहले नौवीं कक्षा के लिए ही प्रवेश परीक्षा होती थी लेकिन यह पहला मौका है कि यहां 10वीं व 11वीं कक्षा की खाली सीटों के लिए भी प्रवेश परीक्षा ली जा रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ली जाती है और परीक्षा करवाने के लिए शिमला से ही टिम पंहुचती है जो परीक्षा लेती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।