{"_id":"6581923e0ccb14c638044418","slug":"video-administration-safely-rescued-five-tourists-trapped-in-batal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : काजा-मनाली मार्ग पर बातल में फंसे पांच पर्यटकों को प्रशासन ने सुरक्षित बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : काजा-मनाली मार्ग पर बातल में फंसे पांच पर्यटकों को प्रशासन ने सुरक्षित बचाया
स्पीति के लोसर गांव से 40 किलोमीटर दूर काजा-मनाली मार्ग पर दो दिन से फंसे पांच पर्यटकों को प्रशासन ने स्थानीय युवकों की मदद से मंगलवार को सुरक्षित बचाया। प्रशासन को सूचना मिली थी कि 17 दिसंबर 2023 को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी लोसर से मनाली के लिए निकली है। स्थानीय लोगों ने गाड़ी के सवार लोगों को जाने से रोकने का प्रयास भी किया लेकिन फिर भी वे निकल गए। अगले दिन जब प्रशासन को पर्यटकों के परिजनों ने संपर्क किया तो पूरी जानकारी दी। इसके बाद जिलाधीश ने स्पीति और केलांग दोनों ओर से बचाव दल भेजने का फैसला किया। 18 दिसंबर को स्पीति की ओर से गई बचाव टीम कुंजम टॉप से तीन किलोमीटर ही पीछे तक ही जा पाई। बर्फ अधिक होने के कारण गाडियां फंस रही थीं। बचाव टीम में स्थानीय प्रशासन, आईटीबीपी, बीआरओ, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग , पुलिस, लोसर-काजा, स्पीति के विभिन्न गांव के युवकों और टीएसी सदस्य केसांग रापचिक शामिल थे। बचाव अभियान के पहले दिन टीम को आधे रास्ते से वापस आना पड़ा। टीम लोसर विश्राम गृह में रुकी। मंगलवार सुबह 10 गाड़ियों के साथ बचाव दल फिर से बातल के लिए निकली। करीब दोपहर 2:30 टीम बातल रेस्ट हाउस में पहुंची,जहां पर पांचों पर्यटक रुके हुए थे। बातल से करीब 10 किलोमीटर दूर चढ़ाई में इन पर्यटकों की गाड़ी बर्फ पर फिसलन के कारण अटक गई थी। गनीमत रही कि गाड़ी खाई में नहीं गिरी। 17 दिसंबर की रात दो पर्यटकों का स्वास्थ्य बिगड़ गया। जब इन लोगों की गाड़ी फंस गई तो तीन दोस्त पैदल छतडू तक मदद मांगने गए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली और थक हार कर वापस आ गए। इन्होंने फैसला किया कि बातल में बंद पड़े रेस्ट हाउस में ताला तोड़कर रात के ठरहने का इंतजाम किया जाए और फिर पांचों रेस्ट हाउस पहुंचे। इसी बीच प्रशासन को पांच लोगों के फंसे होने की सूचना मिल चुकी थी। जिलाधीश राहुल कुमार ने बताया कि काजा और केलांग से बचाव टीमें भेजी थीं। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं, एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी की अगुवाई में बचाव टीम ने बेहतर काम किया है। नायब तहसीलदार प्रेम सिंह टीम को लीड कर रहे थे। स्पीति के युवाओं ने रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी भूमिका निभाई है।
इन सैलानियों को सुरक्षित बचाया
बचाए गए युवकों में फॉच्र्यूनर गाड़ी चालक लक्ष्य गर्ग, यश ढींगरा, आयुष पांघल, अंश और शिमला कोटखाई के अंशुल चौहान शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।