{"_id":"68344c3cab0d4bf42a0b2bfb","slug":"video-kesar-said-bjp-is-doing-politics-on-vimal-negi-case-congress-welcomes-cbi-investigation-2025-05-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"रिकांगपिओ: केसर बोले- विमल नेगी मामले पर भाजपा कर रही राजनीति, कांग्रेस सीबीआई जांच का स्वागत करती है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रिकांगपिओ: केसर बोले- विमल नेगी मामले पर भाजपा कर रही राजनीति, कांग्रेस सीबीआई जांच का स्वागत करती है
किन्नौर कांग्रेस ने सोमवार को रिकांगपिओ में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर चीफ इंजीनियर विमल नेगी के प्रकरण में भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया। जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य केसर नेगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीबीआई जांच का स्वागत करती है और निष्पक्ष जांच की मांग करती है। केसर नेगी ने कहा कि विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पूरे प्रदेश में एक संवेदनशील मुद्दा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और स्थानीय विधायक, राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुरू से ही परिवार को हर संभव सहयोग दिया है। उन्होंने याद दिलाया कि विमल नेगी के लापता होने पर माननीय मंत्री ने रात 11:00 बजे तक तलाशी अभियान में परिवार का सहयोग किया। विमल नेगी का पार्थिव शरीर मिलने के बाद परिजनों की ओर से एसपीपीएल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान भी जगत सिंह नेगी ने परिवार से मुलाकात की और उनकी सभी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि विमल नेगी के परिजनों द्वारा नामजद अधिकारियों के निलंबन और एफआईआर दर्ज कराने में भी जगत सिंह नेगी की अहम भूमिका रही। इसके अलावा, परिवार की मांग पर एसआईटी का गठन भी स्थानीय विधायक के प्रयासों का परिणाम था। नेगी ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की बात है कि भाजपा इस संवेदनशील मामले में राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी लोगों के प्रभाव में आकर विमल नेगी के परिजन लगातार स्थानीय विधायक के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार शुरू से ही राजस्व मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिए जा रहे सहयोग को नकार रहा है, जिससे उन्हें शक होता है कि यह किसी राजनीतिक दल की साजिश है। केसर नेगी ने कहा कि विमल नेगी के अंतिम संस्कार में किन्नौर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और टीएसी सदस्य शामिल हुए थे, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी उपस्थिति को भी नकार दिया गया। उन्होंने गुड़िया प्रकरण का हवाला देते हुए आशंका जताई कि कहीं विमल नेगी का परिवार भी राजनीतिक स्वार्थों का शिकार न हो जाए और उन्हें न्याय न मिले। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा के नेता सीबीआई जांच पर खुशी मना रहे हैं, उससे लगता है कि उनका मकसद विमल नेगी को न्याय दिलाना नहीं, बल्कि सत्ता हथियाना है। प्रेस वार्ता में कुलवंत नेगी (प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष), भरत नेगी (पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सचिव) और राजकुमार नेगी (कार्यालय सचिव, जिला कांग्रेस कमेटी) भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।