{"_id":"6975d18399e00949110b0328","slug":"video-rampur-bushahr-an-event-was-organized-at-the-mini-secretariat-hall-in-rampur-to-mark-national-voters-day-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr: मिनी सचिवालय हॉल रामपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr: मिनी सचिवालय हॉल रामपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन
मिनी सचिवालय हॉल रामपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां युवाओं ने मतदान की शपथ ली। वहीं, एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने नए मतदाताओं को पहचान-पत्र वितरित कर मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नए मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान नए मतदाता अमित नेगी, समीक्षा, महक और आर्यन सहित अन्य को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने मतदाता फोटो पहचान-पत्र प्रदान किए। उन्हें निर्भीक, निष्पक्ष एवं जिम्मेदारी पूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे भारतीय लोकतंत्र की परंपराओं को बनाए रखने एवं लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके उन सभी पात्र नागरिकों से भी अपील की, जिन्होंने अभी तक अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाया है, वे शीघ्र अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं। भविष्य में होने वाले सभी निर्वाचन प्रक्रियाओं में स्वेच्छा से मतदान अवश्य करें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया निरंतर रूप से चलती रहती है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने कहा कि 8 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज सभी नए मतदाताओं को उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 78,378 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 40,227 पुरुष और 38,151 महिला मतदाता शामिल हैं। इनमें 203 सेवा अर्हता मतदाता भी सम्मिलित हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मेरा भारत, मेरा वोट रही। कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और सक्रिय नागरिक सहभागिता के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। इस मौके पर इलेक्शन कानूनगो राहुल बंसल, तारा चंद, रामपुर बूथ के बीएलओ सहित नए मतदाता उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।