{"_id":"68cea0364bb08e6452001c0d","slug":"video-nahan-health-of-182-people-examined-in-panjahal-dr-rajiv-bindal-inaugurated-the-camp-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"नाहन: पंजाहल में 182 लोगों के स्वास्थ्य को जांचा, डॉ. राजीव बिंदल ने किया शिविर का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाहन: पंजाहल में 182 लोगों के स्वास्थ्य को जांचा, डॉ. राजीव बिंदल ने किया शिविर का शुभारंभ
श्री साई अस्पताल नाहन और भाजपा मंडल धारटी, नाहन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को धारटीधार क्षेत्र के पंजाहल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 182 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
इस अवसर पर डॉ. राजीव बिंदल ने डॉ. बिंदल ने कहा कि जमटा से लेकर के पंजाहल होते हुए बिरला के लिए सड़क का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। इस पर लगभग 14 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इसी प्रकार जमटा से लेकर महीपुर की सड़क और अनेक सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी ने हिमाचल की आपदा के प्रति समर्पण भाव के साथ वर्ष 2023 से लेकर 2025 के बीच में 5300 करोड़ आपका राहत के अंदर दिए हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री तपेन्दर शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, मान सिंह, सिरमौर सिंह, प्रेम पाल ठाकुर, वीरेंदर ठाकुर के अलावा भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।