{"_id":"682307df0b3a031bf503091d","slug":"video-nathu-ram-chauhan-raised-the-demand-for-high-level-investigation-in-the-illegal-khair-cutting-case-2025-05-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरमौर: नाथू राम चौहान ने त्रिलोकपुर अवैध खैर कटान मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरमौर: नाथू राम चौहान ने त्रिलोकपुर अवैध खैर कटान मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई
जिला सिरमौर अवैध कटान व अवैध खनन में देश का सिरमौर बनता जा रहा है। जिला के कई क्षेत्रों में बड़े स्तर पर मिलीभगत के चलते बेरोकटोक अवैध खनन व अवैध वन कटान चला हुआ है। जिससे प्राकृतिक संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन संबधित नुमाइंदे इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते उनपर भी सवाल उठ रहे हैं। यह आरोप मंगलवार को नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में समाजसेवी नाथूराम चौहान ने लगाए। उन्होंने कहा कि जिला के त्रिलोकपुर में पांच हजार से अधिक अवैध खैर कटान का मामला सामने आया था, जिसपर माननीय हाईकोर्ट हिमाचल प्रदेश ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव (वन), प्रधान मुख्य वन संरक्षक, उपायुक्त सिरमौर और वन अधिकारी को प्रतिवादी बनाया गया था। इसके बाद उपायुक्त सिरमौर द्वारा मामले में एसडीएम नाहन व डीएफओ नाहन की अगुवाई में जांच कमेटी का गठन किया गया था। उन्होंने इस जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौके पर उसी क्षेत्र में तैनात वन विभाग के डीएफओ, आरओ, बीओ तथा वन रक्षक जांच कर रहे हैं, ऐसे में 27 मई को दी जाने वाली जांच रिपोर्ट सही नहीं होगी। रिपोर्ट में गोलमाल किए जाने की पूरी आशंका है। त्रिलोकपुर में बड़े पैमाने पर अवैध खैर कटान मामले में नाहन गौरव विकास संस्था भी हाईकोर्ट से जांच कमेटी बदलने तथा उच्च स्तरीय जांच करने की मांग उठा चुकी है। संस्था के अध्यक्ष सुधीरकांत रमौल ने बताया कि मामले में माननीय हाईकोर्ट हिमाचल प्रदेश को पत्र लिखा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।