{"_id":"6905a2f99e9209e3d7048ac3","slug":"video-quiz-competition-organized-for-disabled-children-in-aastha-school-nahan-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"नाहन: आस्था स्कूल नाहन में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाहन: आस्था स्कूल नाहन में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
क्विजेबल्ड फाउंडेशन ने चेतना संस्था के सहयोग से आस्था स्कूल नाहन में दिव्यांग बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों से देश व प्रदेश से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए। बच्चों ने प्रश्नों का बखूबी जवाब दिया। यह प्रतियोगिता शिक्षका मोनिका शर्मा के नेतृत्व में हुई, जबकि डीएड प्रशिक्षुओं ने दिव्यांग बच्चों से सवाल-जवाब किए। दो चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला भर से आए दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। शिक्षक मोनिका शर्मा ने बताया कि विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए यह विशेष प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्विजेबल का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में इस प्रतियोगिता में 9 जिलों के 27 स्कूलों के 340 दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि जो बच्चे इस स्पर्धा को उतीर्ण करेंगे वह अगले चरण में प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर की मैनेजर अर्चना सैनी, मेघना शर्मा आदि मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।