{"_id":"6831adc345e315be9d09d02d","slug":"video-sirmaur-bjp-took-out-tiranga-yatra-in-dadahu-in-honor-of-indian-army-2025-05-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरमौर: भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा ने ददाहू में निकाली तिरंगा यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरमौर: भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा ने ददाहू में निकाली तिरंगा यात्रा
भारतीय सेना के सम्मान व मनोबल बढ़ाने के लिए शनिवार को ददाहू में तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा मंडल ददाहू के सौजन्य से निकाली गई इस तिरंगा यात्रा की अगुवाई पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी व डेजी ठाकुर ने की। इस दौरान भारी मात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं व पुरुषों ने हाथों में तिरंगा लेकर ददाहू बाजार में यात्रा निकाली। भारतीय सेना के साहस व सम्मान में जम कर नारे बाजी भी की। तिरंगा यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। लोगों ने हाथों में तिरंगे लेकर जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत में रहना होगा वंदे मातरम कहना होगा के नारे भी लगाए। भाजपा विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना को अंजाम दिया था। उससे कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और देश भर में पाकिस्तान के प्रति लोगों के बीच गुस्सा पनप उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। पाकिस्तान को घुटने टेकने पर विवश होना पड़ा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सीमा कन्याल, बीडीसी नाहन की अध्यक्ष अनीता शर्मा, रेणुकाजी से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी नारायण सिंह, ददाहू भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, रामेश्वर शर्मा, भागीरथ ठाकुर सहित ददाहू भाजपा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।