{"_id":"6877925df9998b0df50375a2","slug":"video-sirmour-ded-students-and-senior-citizen-women-are-also-making-rakhi-stalls-are-to-be-set-up-on-rakshabandhan-2025-07-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: डीएड की छात्राएं और वरिष्ठ नागरिक महिलाएं भी बना रहीं राखी, रक्षाबंधन पर लगाए जाने हैं स्टॉल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: डीएड की छात्राएं और वरिष्ठ नागरिक महिलाएं भी बना रहीं राखी, रक्षाबंधन पर लगाए जाने हैं स्टॉल
आस्था स्पेशल स्कूल नाहन की ओर से रक्षाबंधन पर्व पर शहर में राखियों के स्टॉल लगाए जाने हैं। इसे लेकर संस्थान में राखियांं तैयार करने का कार्य प्रगति पर है। चुनौतीपूर्ण बच्चे जहां अपनी शिक्षिका की देख-रेख में राखियां तैयार कर रहे हैं। वहीं, अब डीएड कॉलेज की छात्राएं और वरिष्ठ महिला नागरिक भी इस कार्य में जुट गई हैं। वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर में बुधवार को राखियां बनाने का कार्य शुरू किया गया। यहां वरिष्ठ महिला नागरिकों और डीएड कॉलेज की छात्राओं ने राखियां तैयार की। वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर की संचालक अर्चना सैनी व आस्था स्कूल की शिक्षिका मोमिना ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी राखियों और दूसरे सजावटी सामान की प्रदर्शनी लगाई जानी है। राखियां बनाने के कार्य में चुनौतीपूर्ण बच्चे, डीएड प्रशिक्षु और वरिष्ठ महिला नागरिक भी सहयोग कर रही हैं। उन्होंने शहरवासियों से आस्था स्पेशल स्कूल की ओर से लगाए जाने वाले स्टॉलों से ही राखियों की खरीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे जो आमदनी होगी उस पैसे को चुनौतीपूर्ण बच्चों के ऊपर ही लगाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।