{"_id":"692592dc2f9b6f6c9c0fe702","slug":"video-sirmour-english-literary-club-organised-competitions-in-gorakshanath-sanskrit-college-2025-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय में अंग्रेजी लिटरेरी क्लब ने करवाई स्पर्धाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय में अंग्रेजी लिटरेरी क्लब ने करवाई स्पर्धाएं
गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय नाहन में अंग्रेजी लिटरेरी क्लब के तत्वावधान में विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉ. गिरिराज शर्मा, प्राचार्य ओंकार शर्मा और अन्य अध्यापकों ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद डॉ. विनिता पाल और नीरजा तोमर के मार्गदर्शन में भाषण, वाद-विवाद, कैलाीग्राफी व प्रश्नोत्तरी स्पर्धा आयोजित की गई। कैलीग्राफी स्पर्धा में शास्त्री द्वितीय वर्ष की ऋतिका ने प्रथम, शास्त्री द्वितीय वर्ष की वनीता ने द्वितीय, इशिका एवं निशु ने तृतीय स्थान जबकि शास्त्री प्रथम वर्ष की स्मृति ने संत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वाद-विवाद स्पर्धा में नितिन व ऋतु की टीम ने पहला, भूमिका व इशिका की टीम ने दूसरा व चैतन्य व गौरव की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। नितिन को सर्वश्रेष्ठ स्पीकर घोषित किया गया। भाषण स्पर्धा में अंबिका व देवांश ने संयुक्त रूप से पहला, महक ने दूसरा व इशिका शर्मा ने तीसरा स्थान आर्जित किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दक्ष, ऋतिका और नितिन की टीम ने प्रथम, प्रिया, अमीषा और सुमन की टीम ने द्वितीय और प्रेरणा, भूमिका और इशिका की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में विजेताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन हुआ। इसमें भांगड़ा प्रस्तुति और होस्टल ब्वॉयज द्वारा नाटी प्रदर्शन ने खूब तालियां बटोरीं। मुख्यातिथि डॉ. गिरिराज शर्मा और प्राचार्य ओंकार शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और शुभकामनाएँ दीं। कॉलेज प्राचार्य ने अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. विनिता पाल और नीरजा तोमर को भी हार्दिक बधाई दी। साथ ही, क्लब और क्लब सदस्यों की भी सराहना की गई। इस अवसर पर डॉ. विनिता पाल, नीरजा तोमर, शशी पाल समेत निर्णायक की भूमिका में मौजूद मुहम्मद अली, प्रो. ताराचंद और सुमिता शर्मा समेत पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।