{"_id":"68de6ba04e29599d8a05e77a","slug":"video-sirmour-krishna-rathore-said-persistent-cough-blood-in-phlegm-and-weight-loss-are-symptoms-of-tb-2025-10-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: कृष्णा राठौर बोलीं- लगातार खांसी, बलगम में खून आना और वजन घटना टीबी के लक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: कृष्णा राठौर बोलीं- लगातार खांसी, बलगम में खून आना और वजन घटना टीबी के लक्षण
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड धगेड़ा की ओर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत वीरवार को 35 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने क्षय रोग उन्मूलन और वरिष्ठजनों सेहत व देखभाल के बारे में जानकारी दी। ग्राम पंचायत नाहन में आयोजित ग्राम संभा के दौरान स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने बताया कि क्षय रोग किसी को भी शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। कुपोषित, अत्यधिक भीड़ वाले क्षेत्र, अत्याधिक निर्धन, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, रक्त चाप, मधुमेह, कैंसर से ग्रसित आदि लोगों को टीबी संक्रमण होने का खतरा अधिक बना रहता है। दो हफ्ते से अधिक लगातार खांसी, बलगम में खून आना, अचानक वजन घटना, शाम के समय बुखार आना, भूख न लगना, सांस लेते समय छाती में दर्द और रात को पसीना आना टीबी के लक्षण हैं। यदि ऐसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत संबंधित आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें। आशा आपके घर से बलगम का सैंपल लेकर जाएगी और पॉजिटिव पाए जाने पर घर पर ही आपको सारा उपचार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने निक्षय पोषण व मित्र योजना के बारे में भी जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अदिति ठाकुर ने बताया कि समय पर और लगातार इलाज से टीबी पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। टीबी के रोगियों के साथ भेदभाव न करें। आयुर्वेदिक चिकित्सक अंजू पुंडीर ने लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा सैनी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता निर्मला देवी, आशा कार्यकर्ता मीना शर्मा, शमीम, बबीता, कुसुम, कमलेश, हरविंदर कौर, गुरजीत कौर, अनीता, रेखा, हर्षिता, नीरू के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोनिषा अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य खंड धगेडा के अंतर्गत वीरवार सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है और स्वास्थ्य कर्मियों को 35 पंचायतों में ग्राम सभा के दौरान जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को क्षय रोग और वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर जागरूक किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।