{"_id":"68de084f7e7fc415070bdb3b","slug":"video-prabhat-pheri-organised-in-solan-on-the-birth-anniversary-of-mahatma-gandhi-and-lal-bahadur-shastri-2025-10-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Solan: महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सोलन में निकाली प्रभात फेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan: महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सोलन में निकाली प्रभात फेरी
सोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं द्वारा एक प्रभात फेरी निकाली, जिसमें सभी ने रघुपति राघव राजा राम जैसे भजन गाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कार्यक्रम में कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि गांधी का संदेश बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो आज भी समाज को शांति, सद्भाव और समानता की दिशा में मार्गदर्शन करता है। उन्होंने आगे कहा कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी सादगी, ईमानदारी और दृढ़ नेतृत्व के लिए हमेशा याद किया जाता है। उनका दिया गया नारा जय जवान, जय किसान आज भी देश के सैनिकों और किसानों दोनों के हौसले को बुलंद करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन अरुण शर्मा और लीगल सेल सोलन ने संयुक्त रूप से की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।