Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Upendra Kushwaha on Pawan Singh: NDA will definitely benefit from this, Upendra Kushwaha's statement on Pawan
{"_id":"68de0affcebac3d9610fd927","slug":"upendra-kushwaha-on-pawan-singh-nda-will-definitely-benefit-from-this-upendra-kushwaha-s-statement-on-pawan-2025-10-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Upendra Kushwaha on Pawan Singh:निश्चित रूप से एनडीए को इसका फायदा मिलेगा, पवन सिंह पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Upendra Kushwaha on Pawan Singh:निश्चित रूप से एनडीए को इसका फायदा मिलेगा, पवन सिंह पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Thu, 02 Oct 2025 10:48 AM IST
Link Copied
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर एनडीए में शामिल होने के संकेत दे दिए हैं। हालांकि इस पूरे मामले में एनडीए एवं पवन सिंह की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि एनडीए का शीर्ष नेतृत्व भोजपुरी स्टार पवन सिंह की लोकप्रियता को बिहार विधानसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी में जुट गया है। दिल्ली में पवन सिंह के साथ मुलाकात पर बुधवार को सासाराम पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कभी नहीं करते हैं। हम हमेशा एनडीए के हक में सोचते हैं, क्योंकि एनडीए जनता के हित की बात करता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पवन सिंह के साथ सार्वजनिक रूप से मुलाकात हुई है और निश्चित रूप से एनडीए को इसका फायदा मिलेगा। उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट के पिछले लोकसभा चुनाव परिणाम की चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के वोटों का बंटवारा हो गया, जिसके कारण परिणाम एनडीए के विपरीत आया। लेकिन इस बार एनडीए वोटों के बंटवारे को रोकेगा और बिहार के सभी क्षेत्रों में एनडीए की जीत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनडीए मजबूत रणनीति बनाएगा और हम सभी इस दिशा में मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। एनडीए की जीत को अब कोई रोक नहीं सकता। बता दें कि आरएलएम सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सासाराम आए थे, जहां उनके साथ पार्टी नेता आलोक सिंह भी मौजूद रहे। सासाराम पहुंचे राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कभी नहीं करते हैं। हम हमेशा एनडीए के हक में सोचते हैं, क्योंकि एनडीए जनता के हित की बात करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।