{"_id":"674ef7dc3dbedfa33907edcb","slug":"video-womens-inter-college-kabaddi-competition-started-at-government-post-graduate-college-nahan","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राजकीय स्नोतकोत्तर महाविद्यालय नाहन में महिला अंतर महाविद्यालय कबड्डी स्पर्धा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राजकीय स्नोतकोत्तर महाविद्यालय नाहन में महिला अंतर महाविद्यालय कबड्डी स्पर्धा शुरू
डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने किया। इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रेमराज राज भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने शानदार सिरमौर नाटी प्रस्तुत की। अपने संबोधन में मुख्यातिथि अजय सोलंकी ने खिलाडिय़ों से खेल को खेल की भावना से खेलने और नशे से दूर रहने का आहृवान किया। उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए 21000 रूपये देने की घोषणा की। प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज व आयोजक सचिव प्रो. भारती ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी में 34 टीमें भाग ले रही हैं। पर्यवेक्षक के रूप में तेनजिंग नेगी और डॉ विशाल ठाकुर अपनी विशेष भूमिका निभा रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए कबड्डी के मैच में राजकीय महाविद्यालय सीमा ने राजकीय महाविद्यालय रेणुका, राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं ने राजकीय महाविद्यालय ऊना, राजकीय महाविद्यालय संजौली ने संगड़ाह कॉलेज को हराकर अगले चरण में प्रवेश पाया। वहीं राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर ने रोहनाट कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब ने संस्कृत महाविद्यालय सोलन, राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर ने राजकीय महाविद्यालय जुखाला, राजकीय महाविद्यालय मंडी ने राजकीय महाविद्यालय कफोटा, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला ने राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट को पराजित करके अगले चरण में प्रवेश पाया। इस मौके पर उपप्राचार्य डॉ. उत्तमा पांडे, पार्षद राकेश गर्ग, पार्षद वीरेंद्र पासी, प्रो. नीलकांत, प्रो. सरिता बंसल, डॉ. पंकज चंडाक, डॉ. सलोनी सूद समेत पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।