{"_id":"693bcc8092f66b24fc054217","slug":"video-street-play-organized-on-road-safety-awareness-at-government-college-solan-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"राजकीय महाविद्यालय सोलन में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजकीय महाविद्यालय सोलन में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय सोलन के रोड सेफ्टी क्लब की ओर से महाविद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा क्लब के छात्र–छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे नशे का सेवन, मोबाइल फोन का गलत उपयोग, तेज रफ्तार, जेब्रा क्रॉसिंग का सही प्रयोग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का महत्व आदि पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। नाटक ने उपस्थित दर्शकों को सड़क पर सावधानी और जिम्मेदारी से व्यवहार करने का संदेश दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना आज की आवश्यकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेने और समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नुक्कड़ नाटक क्लब द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियानों के अंतर्गत आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी क्लब द्वारा रैली, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, कार्यशाला और अन्य जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाती रहेंगी। इस कार्यक्रम में रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. कात्यायनी शर्मा, डॉ. रवीराम, डॉ. अलीशा चौहान सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। नाटक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर सभी को सुरक्षित यात्रा करने का संदेश दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।