Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : Amar Ujala Aparajita 100 Million Smiles program in Basoli, Una, Jyoti Sharma shared knowledge on women empowerment.
{"_id":"65c1f24bbbc9f23522006847","slug":"video-amar-ujala-aparajita-100-million-smiles-program-in-basoli-una-jyoti-sharma-shared-knowledge-on-women-empowerment","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ऊना के बसोली में अमर उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स कार्यक्रम, ज्योति शर्मा ने महिला सशक्तीकरण पर बांटा ज्ञान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ऊना के बसोली में अमर उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स कार्यक्रम, ज्योति शर्मा ने महिला सशक्तीकरण पर बांटा ज्ञान
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बसोली में अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन डीआरडीए ऊना जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मुख्य अतिथि को बैच लगाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण और उन्हें स्वावलंबन बनाने को लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और विभाग के माध्यम से जो महिलाओं के लिए निशुल्क कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, उनके बारे में अवगत करवाया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण को लेकर अमर उजाला की ओर से शपथ भी दिलाई गई। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल परमजीत कौर ने अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अपराजिता कार्यक्रम की सराहना की । कहा कि समाज में महिलाओं को जागरूक करने के लिए अमर उजाला की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से महिलाओं और बच्चों को मार्गदर्शन मिल रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के जीवन में बदलाव आता है और जिससे समाज में भी बदलाव संभव है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति शर्मा ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन के अपराजिता कार्यक्रम से महिलाओं के लिए चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करने का एक मंच प्राप्त हुआ है। इस तरह के कार्यक्रमों से सरकार और विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान होती है और महिलाएं स्वरोजगार के साथ जुड़कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकती हैं। इस अवसर पर बच्चों की ओर से देशभक्ति गानों पर भी प्रस्तुतियां पेश की गईं। बच्चों के साथ हुए संवाद में इस तरह के कार्यक्रमों से पढ़ाई के साथ आत्मरक्षा के गुर सीखने को मिले और मनोबल भी बड़ा है। आगे चलकर इस कार्यक्रम के बारे में लोगों को भी जागरूक करने का प्रण लिया। ज्योति शर्मा ने कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया और महिलाओं के साथ हो रही विभिन्न प्रकार की उत्पीड़न की घटनाओं के बारे में भी आगे आकर एकजुट होकर सामना करने का भी आह्वान किया गया। इसके लिए महिलाओं को आगे आकर अपने अधिकारों पाने के लिए आना होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।