{"_id":"6894881db1099cfaeb0c8323","slug":"video-independence-day-celebrations-will-be-held-at-government-senior-secondary-school-bangana-2025-08-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंगाणा में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंगाणा में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपमंडल अधिकारी बंगाणा के सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंगाणा के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। यदि मौसम प्रतिकूल रहा या बारिश की स्थिति बनी रही तो कार्यक्रम को विद्यालय के बैडमिंटन कोर्ट स्थित इनडोर स्टेडियम में स्थानांतरित किया जाएगा।
एसडीएम गोयल ने बताया कि समारोह की शुरुआत पुलिस प्रशासन, राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना की भव्य परेड एवं मार्च पास्ट से की जाएगी। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की ओर से देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रतिभागियों का सम्मान तथा स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों का अभिनंदन जैसे प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी, जिनके माध्यम से आमजन को विभागीय योजनाओं, सेवाओं एवं कार्यप्रणाली की जानकारी सुलभ रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में तहसीलदार बंगाणा अमित कुमार, खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार, थाना प्रभारी रोहित चौधरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश शर्मा, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।