{"_id":"6739ad2235e5ff143e078269","slug":"video-raj-kumar-mankotia-said-players-should-play-the-game-with-sportsmanship","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : खेल को खेल भावना से खेलें खिलाड़ी- राज कुमार मनकोटिया ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : खेल को खेल भावना से खेलें खिलाड़ी- राज कुमार मनकोटिया
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र से बलिदानी ब्रजेश कुमार की याद में बजरंग दल इकाई बंगाणा द्वारा ननावी में दो दिवसीय कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी व बीडीसी सदस्य राज कुमार मनकोटिया ने शिरकत की। राज कुमार मनकोटिया ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के प्रति जागरूक किया।और बताया कि खिलाड़ी जब तक ग्राउंड में खेलता है तब तक एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी है जब ग्राउंड से बाहर आते हैं तो हम सभी एक है। वहीं, पर सभी खिलाड़ियों को नशे से दुरी बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। मीडिया प्रभारी शशि राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर खिलाड़ियों को फाइनल में विजेता टीम को 11हजार, उपविजेता टीम को 7100, अंडर 14 खिलाड़ी टीम सदस्यों को 3100 उप विजेता टीम को 2100 तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बजरंग दल इकाई के प्रखंड संयोजक राज कुमार, शशि राणा,रवि कुटलैहड़िया,जनक फौजी,बांटी फौजी,विजय फौजी,साहिल फौजी,चदन शर्मा, ननु बादशाह, मनीश ठाकुर, अक्षय ठाकुर, विशाल राणा, विक्रम राणा, सहित अन्य युवाओं सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। वहीं, पर पहले दिन की खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर 14 में पहले मैच में पिपलू तथा धुंधला में मुकाबला देखने को मिला जिसमें पिपलू विजेता रहा, दुसरे मैच में अरलू तथा बंगाणा में मुकाबला देखने को मिला जिसमें अरलू विजेता रहा।बहीं पर तीसरे मुकाबले में ओपन में बंगाणा तथा डुमखर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें डुमखर की टीम विजेता रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।