{"_id":"6650a015dbeb1d6828012420","slug":"video-there-will-be-four-layer-security-in-the-rally-of-union-home-minister-amit-shah","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में रहेगी फोर लेयर सिक्योरिटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में रहेगी फोर लेयर सिक्योरिटी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अंब में चुनावी रैली के लिए फोर लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था रहेगी, जबकि हिमाचल प्रदेश पुलिस के लगभग ढाई सौ जवान भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे। अमित शाह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर के पक्ष में चुवान प्रचार के लिए पहुंचेंगे। रैली सुबह के सवा नौ बजे से प्रारंभ होगी। हालांकि पहले रैली का दिन 27 मई निर्धारित किया गया था। लेकिन बाद में रैली के दिन में परिवर्तन किया गया। जिसके चलते शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रैली स्थल में व्यवस्था तो लेकर युद्ध स्तर पर जुट गए हैं। वहीं गृह मंत्री के सुरक्षा दस्ते सहित राज्य पुलिस के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाओं को जांचा और उनपर उचित दिशा निर्देश दिया। गृहमंत्री का हैलीकॉप्टर चुरड़ू में लैंड होगा। जहां से ऊना रोड स्थित रैली स्थल पर गृहमंत्री के विशेष सुरक्षा दस्ते और ट्रैफिक संबंधी टीम ने मौके का मुआयना किया। रैली में आनेवाले लोगों के लिए एंट्री तथा वीआईपी मूवमेंट बारे दिशा निर्देश दिया। गृहमंत्री की सुरक्षा चार स्तर पर विभाजित रहेगी। जिसमें जिला पुलिस, राज्य पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स और गृहमंत्री का विशेष सुरक्षा दस्ता शामिल रहेगा। रैली में किसी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ अथवा आग्नेय अस्त लाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। एसपी ऊना राकेश कुमार ने बताया कि गृहमंत्री थी रैली को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा प्रबंध किया गया है। हिमाचल पुलिस के ढाई सौ कर्मचारी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही रूट प्लान, ट्रैफिक प्लान को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। साधा वर्दी में भी पुलिस विभाग के अधिकारी और जवान क्षेत्र पर नजर रखेंगे। हैलीपैड से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा की दृष्टि से विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।