Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una In the Jol region technology-driven farming, along with irrigation resources has become the strength of farmers amidst the wait for rain
{"_id":"694d291a41d7002ac700e1de","slug":"video-una-in-the-jol-region-technology-driven-farming-along-with-irrigation-resources-has-become-the-strength-of-farmers-amidst-the-wait-for-rain-2025-12-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: जोल क्षेत्र में तकनीकी युग की खेती, बारिश के इंतजार के बीच सिंचाई संसाधन बने किसानों की ताकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: जोल क्षेत्र में तकनीकी युग की खेती, बारिश के इंतजार के बीच सिंचाई संसाधन बने किसानों की ताकत
जिला ऊना की उपतहसील जोल के क्षेत्र में इन दिनों किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम की बेरुखी के कारण जहां कई किसान अभी भी वर्षा पर निर्भर हैं, वहीं जिन क्षेत्रों में गेहूं की सिंचाई के पर्याप्त स्रोत उपलब्ध हैं, वहां किसान आधुनिक और तकनीकी तरीकों से खेतों में सिंचाई कर खेती कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। क्षेत्र के किसान जोगिंदर सिंह ने बताया कि आज के तकनीकी युग में जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन हैं, वे समय पर फसल को पानी देकर उसे सुरक्षित कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास भी सिंचाई का साधन नहीं होता तो हम भी अन्य किसानों की तरह बारिश का ही इंतजार कर रहे होते। जोगिंदर सिंह के अनुसार, सिंचाई की सुविधा होने से गेहूं की फसल की बढ़वार अच्छी हो रही है और उत्पादन बेहतर होने की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि ट्यूबवेल, बोरवेल और मोटर पंप जैसे संसाधनों ने खेती को मौसम की मार से काफी हद तक बचा लिया है। समय पर सिंचाई से फसल कमजोर होने से बचती है और किसानों को मानसिक राहत भी मिलती है। वहीं जिन इलाकों में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है, वहां किसान आसमान की ओर देख रहे हैं और जल्द बारिश की कामना कर रहे हैं। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि तकनीकी युग में खेती को टिकाऊ और लाभकारी बनाने के लिए आधुनिक सिंचाई प्रणालियों को अपनाना बेहद जरूरी है। जोल क्षेत्र में धीरे-धीरे किसान तकनीकी खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जिससे आने वाले समय में खेती की तस्वीर बदलती नजर आ सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।