Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Weather kept changing throughout the day in Baduhi area Garni Khad was in spate due to heavy rains in the hilly areas
{"_id":"68a321368f578d1f20014437","slug":"video-una-weather-kept-changing-throughout-the-day-in-baduhi-area-garni-khad-was-in-spate-due-to-heavy-rains-in-the-hilly-areas-2025-08-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: बड़ूही क्षेत्र में दिनभर बदलता रहा मौसम, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से गारनी खड्ड उफान पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: बड़ूही क्षेत्र में दिनभर बदलता रहा मौसम, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से गारनी खड्ड उफान पर
सोमवार को बड़ूही क्षेत्र का मौसम दिनभर बदला-बदला रहा। कभी धूप की तेज किरणें तो कभी घने काले बादलों का डेरा लोगों को उलझन में डाले रहा। दिनभर लोगों को मौसम के मिजाज को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि बड़ूही और इसके आसपास के मैदानी क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश ने गारनी खड्ड को उफान पर ला दिया। जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद सोहारी, चक्सारायें, भिंडला और सूरी सहित कई ऊपरी इलाकों में तेज बारिश हुई। पहाड़ों में गिरा पानी छोटे-छोटे नालों के जरिए गारनी खड्ड में पहुंचा, जिससे अचानक जलस्तर बढ़ गया। खड्ड के उफान पर आने से पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि अचानक आई बरसात से छोटे रास्ते और नाले भी पानी से लबालब हो गए, जिससे लोगों की आवाजाही में दिक्कत पेश आई। वहीं, धूप निकलने पर कई लोग खड्ड के समीप चले जाते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गारनी खड्ड में कई नालों का पानी एकत्र होकर अचानक तेज रफ्तार से बहने लगता है, जिससे किसी भी समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है। उधर, प्रशासन ने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि बरसाती नालों और खड्डों के समीप न जाएं। बरसात का मौसम अचानक अपना रुख बदल सकता है और तेज बारिश से पानी का स्तर मिनटों में बढ़ सकता है। इसलिए लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।