Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ahmedabad Plane Crash: 231 bodies have been identified so far through DNA matching, how will the children be i
{"_id":"6855b88014fd1997af0a0b2b","slug":"ahmedabad-plane-crash-231-bodies-have-been-identified-so-far-through-dna-matching-how-will-the-children-be-i-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ahmedabad Plane Crash: डीएनए मैच से अब तक 231 शवों की हुई पहचान, बच्चों की कैसे होगी पहचान?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ahmedabad Plane Crash: डीएनए मैच से अब तक 231 शवों की हुई पहचान, बच्चों की कैसे होगी पहचान?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 21 Jun 2025 01:07 AM IST
Link Copied
अहमदाबाद शहर में हुए विमान हादसे में मारे गए 270 से अधिक लोगों के डीएनए मिलान और शव सौंपने की प्रक्रिया के नौवें दिन शुक्रवार शाम तक 231 मृतकों के डीएनए का मिलान हो गया। 210 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि शुक्रवार शाम तक 210 मृतकों के शव सौंपे जा चुके हैं। 231 मृतकों के डीएनए का मिलान हो गया है। इसमें 168 भारतीय यात्री हैं। इनके अलावा हादसा स्थल के आसपास मारे गए 11 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। विदेशियों में 36 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक है। अब तक 231 के डीएनए का मिलान हुआ है। इनमें से 220 परिजनों का भी संपर्क किया जा चुका हैै। 15 शवों को हवाई मार्ग से भेजा गया है। 189 को सड़क मार्ग से ले जाया गया। आठ मृतकों के परिजनों को उनके परिवार के अन्य सदस्य के डीएनए मिलान का इंतजार है। ताकि वे एक साथ सभी के शव ले जा सकें।
इन जगहों के शवों को सौंपाअब तक सौंपे गए शवों में सबसे अधिक 155 भारतीय हैं। इनमें अहमदाबाद के सबसे अधिक 60 हैं। जबकि आणंद के 23, वडोदरा के 21, दीव के 14, खेडा के 11, भरुच के सात, मेहसाणा व गांधीनगर के छह-छह, गिरसोमनाथ के पांच, राजकोट के तीन, जामनगर, अमरेली, अरवल्ली, पाटण व द्वारका के दो-दो, पालनपुर, जूनागढ़, महिसागर, भावनगर, नडियाद, बोटाद, मोडासा तथा साबरकांठा के एक-एक मरीज शामिल हैं।
राजस्थान के नौ समेत अन्य राज्यों के 22 यात्री
विमान हादसे में राजस्थान के नौ यात्री मारे गए, जिनके शव परिजनों को सौंपे गए हैं। सबसे अधिक उदेपुर के सात, जोधपुर का एक व एक अन्य जगह का यात्री है। मुंबई के नौ समेत महाराष्ट्र के 11, बिहार के पटना व नागालैंड का भी एक शव सौंपा गया है।
कुछ दिन पहले हादसे की जगह से एक जली हुई एक्टिवा स्कूटर मिली थी, जो महेश की ही थी। इसके बाद शक गहराया कि वो भी इस हादसे का शिकार हो सकते हैं। उनके फोन की आखिरी लोकेशन भी उसी जगह की थी जब DNA टेस्ट से शव की पहचान महेश के रूप में हुई, तो शुरू में उनका परिवार इस बात को मानने को तैयार नहीं था। सदमे में डूबे परिवार ने शव को लेने से इनकार कर दिया। लेकिन पुलिस ने जब स्कूटर का चेसिस नंबर और डीएनए रिपोर्ट दिखाए, तब परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए शव स्वीकार कर लिया। अब तक 231 डीएनए मिलान, 210 शव सौंपे गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 231 डीएनए मैच हुए हैं और 210 शवों को उनके परिवारों को सौंपा जा चुका है। इस भयानक हादसे में 155 भारतीय, 36 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, 1 कनाडाई और 9 स्थानीय लोगों की जान चली गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।