Hindi News
›
Video
›
India News
›
Air India Plane Crash: ICPA's big statement on Ahmedabad plane crash
{"_id":"68740cd6f91834ecae0e70c3","slug":"air-india-plane-crash-icpa-s-big-statement-on-ahmedabad-plane-crash-2025-07-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Air India Plane Crash: आईसीपीए का अहमदाबाद विमान हादसे पर बड़ा बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Air India Plane Crash: आईसीपीए का अहमदाबाद विमान हादसे पर बड़ा बयान
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Mon, 14 Jul 2025 01:15 AM IST
भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (आईसीपीए) ने रविवार को कहा कि पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हुए एआई 171 विमान के चालक दल ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जिम्मेदारी के साथ काम किया। चालक दल ने अपने प्रशिक्षण और कर्तव्यों का निर्वहन किया। ऐसे में पायलटों को अनुमान के आधार पर बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।
पायलटों की गलती को लेकर कुछ हलकों में लगाए जा रहे आरोपों को पुरजोर तरीके से खारिज करते हुए एअर इंडिया के नैरो-बॉडी पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस संगठन ने जोर देकर कहा कि जब तक आधिकारिक जांच पूरी नहीं हो जाती और अंतिम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती, तब तक कोई भी अटकलबाजी अस्वीकार्य है। ऐसे कयासों की पुरजोर तरीके से निंदा की जानी चाहिए। आईसीपीए टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया में नैरो-बॉडी बेड़े के पायलटों का निकाय है।
भारतीय एयरलाइन पायलट संघ ने भी शनिवार को एअर इंडिया विमान दुर्घटना की निष्पक्ष और तथ्य-आधारित जांच की मांग की थी। उनकी ओर से दावा किया गया था कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच का लहजा और दिशा पायलट की गलती की ओर झुकाव का संकेत देती है। उन्होंने आरोप लगाया था कि रिपोर्ट में पायलट को गलत ठहराने की हड़बड़ी दिखाई देती है।
इससे पहले विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने 12 जून को हुए घातक बोइंग 787-8 विमान दुर्घटना की अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी। हादसे में 260 लोग मारे गए थे। रिपोर्ट में पाया गया है कि एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI171 के दोनों इंजनों की ईंधन आपूर्ति एक सेकंड के अंतराल पर बंद हो गई, जिससे कॉकपिट में अफरा-तफरी मच गई और विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही अपनी ऊंचाई खोते हुए क्रैश हो गया। 15 पृष्ठों की रिपोर्ट में कहा गया कि कॉकपिट की वॉयस रिकॉर्डिंग में एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि उसने ईंधन स्विच क्यों बंद किया। हालांकि, दूसरे पालयट ने इससे इनकार किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।