Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Vijay Kumar Sinha attacked Lalu by comparing him to Dhritarashtra, created political upro
{"_id":"68bbffa36df0218783072f8e","slug":"bihar-election-2025-vijay-kumar-sinha-attacked-lalu-by-comparing-him-to-dhritarashtra-created-political-upro-2025-09-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: लालू की तुलना धृतराष्ट्र से कर विजय कुमार सिन्हा ने बोला हमला, मचा सियासी बवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: लालू की तुलना धृतराष्ट्र से कर विजय कुमार सिन्हा ने बोला हमला, मचा सियासी बवाल
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 06 Sep 2025 03:02 PM IST
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर कहा, "बिहार को अपशब्द बनाने वाले, बिहारियों को पलायन के लिए विवश करने वाले और बिहार को बर्बाद करने वाले अब अंतिम पायदान पर बैठे हैं। उनके द्वारा धृतराष्ट्र की तरह अपने पुत्र मोह में फिर से बिहार में उन्माद पैदा करने, सामाजिक सौहार्द तोड़कर बिहार को बर्बाद करने के खेल को बिहार के लोग नहीं सहेंगे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष के खिलाफ कड़ी टिप्पणियां करते हुए कहा कि केरल में बिहारियों की तुलना बीड़ी से करने जैसे घटिया मानसिकता विपक्ष की नकारात्मक सोच का परिचायक है। उन्होंने कहा, “हम सनातन संस्कृति में सभी जीवों का सम्मान करते हैं। नकारात्मकता और अपमान को समाप्त करने के लिए हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए। जो लोग शक्ति का अपमान करते हैं, उनका नाश निश्चित है।”
वहीं, उन्होंने लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान “विक्ट्री बिहार में और फैक्ट्री गुजरात में नहीं चलेगा” पर भी पलटवार किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “वे लोग जो बिहार को गाली देते हैं, बिहारियों को पलायन के लिए मजबूर करते हैं और राज्य की प्रगति में बाधक हैं, अब अंतिम चरण में हैं। लालू यादव अपने पुत्र मोह में बिहार को अशांत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बिहार के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे।” विजय कुमार सिन्हा ने जोर देकर कहा कि बिहार अब शांति और सामाजिक सौहार्द के साथ विकास के ‘अमृतकाल’ की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए ठोस प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने बिहारवासियों से इस संकल्प को मजबूत करने और राज्य को समृद्धि के नए मुकाम पर ले जाने का आह्वान किया।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है. बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे है, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है? शर्मनाक!.’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।