अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और कई यूरोपीय नेताओं के साथ एक अहम बैठक की है। इस दौरान ट्रंप ने गलती से कुछ ऐसा खुलासा कर दिया जिससे पुतिन का प्लान पूरी दुनिया को पता चल गया। जिसके बाद ऑडियो वायरल हो गया। दरअसल जब ट्रंप ये बात बोल रहे थे तभी माइक ऑन रह गया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति की अनजाने से सामने आई इस बात से पता चलता है कि उनका मानना है कि पुतिन एक समझौते करने के इच्छुक हैं। जेलेंस्की के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब, नाटो प्रमुख मार्क रूटे और यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में मौजूद थे।