Hindi News
›
Video
›
India News
›
India Will Buy S-400: India can buy more S-400 missile systems from Russia, know their strength.
{"_id":"68e0af7bd928e469a50b23be","slug":"india-will-buy-s-400-india-can-buy-more-s-400-missile-systems-from-russia-know-their-strength-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"India Will Buy S-400: रूस से भारत एस-400 मिसाइल सिस्टम की और खरीद कर सकता है, जानें ताकत।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India Will Buy S-400: रूस से भारत एस-400 मिसाइल सिस्टम की और खरीद कर सकता है, जानें ताकत।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 04 Oct 2025 11:00 AM IST
Link Copied
भारत ने अपनी वायु सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने की तैयारी की है। दुश्मन पाकिस्तान और चीन की चुनौतियों के बीच भारत रूस से अतिरिक्त एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने पर विचार कर रहा है। ये सिस्टम हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में बेहद प्रभावी साबित हुए। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रस्ताव पर छह से सात दिसंबर के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान बातचीत हो सकती है। भारत ने अक्तूबर 2018 में रूस के साथ पांच अरब डॉलर की डील कर एस-400 के पांच यूनिट खरीदे थे। इनमें से तीन स्क्वाड्रन भारत को मिल चुके हैं और बाकी की डिलीवरी प्रक्रिया जारी है।उस समय अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि इस डील के चलते सीएएटीएसए के तहत भारत पर प्रतिबंध लग सकते हैं। लेकिन भारत ने साफ कर दिया था कि अपनी सुरक्षा को लेकर वह किसी दबाव में नहीं आएगा।
भारत की यही मजबूती पाकिस्तान और चीन को असहज कर रही है, क्योंकि एस-400 जैसे एडवांस सिस्टम उनकी मिसाइलों और लड़ाकू विमानों के लिए बड़ा खतरा हैं।एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से जब पूछा गया कि क्या भारत अतिरिक्त बैच खरीदेगा तो उन्होंने सीधे जवाब नहीं दिया। लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि और सिस्टम लेने की आवश्यकता है। उनका कहना था “यह साबित हो चुका है कि यह अच्छा हथियार है। हमारी अपनी तकनीक भी विकसित हो रही है। हम सही समय पर फैसला लेंगे।” ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एस-400 ने भारत की वायु रक्षा को मजबूत करते हुए अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। यह सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू विमानों, ड्रोन और मिसाइलों को दूर से ही निशाना बनाने में सक्षम है।
क्या है एस-400 वायु रक्षा प्रणाली
एस-400 वायु रक्षा प्रणाली उपकरणों का एक नेटवर्क है, जिसे हवाई खतरों से निपटने के लिए किसी विशिष्ट क्षेत्र में तैनात किया जाता है। यह दुश्मन के लड़ाकू विमानों, मिसाइलों और ड्रोन्स को हवा में ही निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भारतीय वायुसेना के सबसे ताकतवर हथियारों में से एक माना जाता है। यह किसी भी संभावित खतरे को हवा में ही तबाह करने में सक्षम है। एस-400 मिसाइल सिस्टम को चीन और पाकिस्तान के खतरे को ध्यान में रखकर तैनात किया गया है। इसकी रेंज 40 से 400 किलोमीटर के बीच है। भारत और रूस के बीच साल 2018 में एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सौदा हुआ था। सौदे के तहत भारत को एस-400 मिसाइल सिस्टम की तीन रेजीमेंट मिल चुकी हैं। भारत को अभी दो और रेजीमेंट मिलनी हैं, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से उनमें देरी हुई है और अब उनके साल 2026 में मिलने की उम्मीद है।S400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के एक रेजीमेंट में आठ लॉन्चर होते हैं। मतलब आठ लॉन्चिंग ट्रक और हर एक ट्रक में चार लॉन्चर होते हैं। हर लॉन्चर से चार मिसाइलें निकलती हैं। मतलब एक रेजीमेंट कभी भी 32 मिसाइलें दाग सकता है। यह आसमान से घात लगाकर आने वाली किसी भी मिसाइल को पलक झपकते ही बर्बाद करने की क्षमता रखता है। यह दुनिया की सबसे सटीक एयर डिफेंस सिस्टम में से एक है। खास बात ये है कि किसी भी क्षेत्र से आने वाले न्यूक्लियर मिसाइल को भी ये हवा में ही नष्ट करने की क्षमता रखता है। इसके जरिए दुश्मनों की सीमा के अंदर भी नजर रखी जा सकती है। इस मिसाइल सिस्टम को नाटो द्वारा SA-21 ग्रोवलर भी कहा जाता है। यह माइनस 50 से माइनस 70 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में काम करने की क्षमता रखता है। इसकी मिसाइल्स को नष्ट कर पाना भी काफी मुश्किल होता है, क्योंकि इसकी कोई तय जगह नहीं होती है। इसे असानी से डिटेक्ट भी नहीं किया जा सकता है।
S400 मिसाइल की खासियत
S400 में चार रेंज की मिसाइलें होती हैं। ये 40, 100, 200 और 400 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के किसी भी हथियार को नष्ट करने की क्षमता रखती हैं।
यह 100 से 40 हजार फीट तक उड़ने वाले हर टारगेट को नष्ट करने की क्षमता रखता है।
यह सिस्टम मिसाइल, एयरक्राफ्ट या फिर ड्रोन से हुए किसी भी तरह के हमले से निपटने में सक्षम है।
भारत ने हार्पी ड्रोन्स से पाकिस्तान के रडार सिस्टम को किया तबाह
पाकिस्तान के हमले की कोशिश को नाकाम करने के बाद भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के रडार सिस्टम को निशाना बनाया और लाहौर स्थित रडार सिस्टम को तबाह कर दिया। भारत ने हार्पी ड्रोन्स की मदद से पाकिस्तानी रडार सिस्टम को निशाना बनाया। हार्पी ड्रोन्स को इस्राइल की कंपनी इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित किया गया है। यह उन्नत श्रेणी का लोइटरिंग म्युनिशन सिस्टम है, जो हवा में मंडराते हुए दुश्मन पर नजर रखता है और इशारा मिलते ही उसे तबाह कर देता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।