Hindi News
›
Video
›
India News
›
Manipur News: Who is behind the attack on the Assam Rifles convoy in Manipur
{"_id":"68ceac77bda331ea250221eb","slug":"manipur-news-who-is-behind-the-attack-on-the-assam-rifles-convoy-in-manipur-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Manipur News: मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले के पीछे कौन?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Manipur News: मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले के पीछे कौन?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 20 Sep 2025 07:00 PM IST
Link Copied
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर शांति की राह पर आ ही रहा था कि शुक्रवार शाम को मणिपुर में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया। उग्रवादियों के इस हमले में दो जवान बलिदान हो गए, जबकि पांच अन्य जवान घायल हुए। उग्रवादियों के इस भीषण हमले के बाद राज्य में एक बार फिर सुरक्षा स्थिति को लेकर गंभीर चिंता बढ़ गई है। हमले को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी कि हमला शाम करीब 6 बजे बिष्णुपुर जिले के नांबोल सबल लीकाई इलाके में हुआ। असम राइफल्स के जवानों का वाहन इंफाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहा था। तभी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
उग्रवादियों द्वारा किया गया हमला इतना खतरनाक था कि एक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दो जवाब बलिदान हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने अचानक गोलीबारी कर दी, जिसमें एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दो जवान, जिनमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और एक जवान शामिल हैं, मौके पर ही बलिदान हो गए। जबकि पांच जवान गंभीर रूप से घायल हैं।'
वीडियो में देखा जा सकता है कि उग्रवादियों ने किस तरह से जवानों को निशाना बनाया है। उग्रवादियों ने वाहन के टायर को गोली मारकर पंचर किया, फिर वाहन पर फायरिंग की। जवानों पर हमला करने के बाद हमलावर एक सफेद वैन में सवार होकर भाग निकले। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि व्यस्त सड़क पर जवानों के वाहन पर हमला करने के बाद हमलावर एक सफेद वैन में सवार होकर भाग निकले। जवानों ने संयम बरतते हुए जवाबी कार्रवाई की ताकि कोई नागरिक हताहत न हो। सुरक्षा बल ने हमले के पीछे छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मणिपुर पिछले कुछ समय से हिंसा और तनाव की चपेट में है। ऐसे में इस ताजा हमले ने राज्य में शांति बहाली के प्रयासों को चुनौती दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।