Hindi News
›
Video
›
India News
›
MP Flood News: Floods continue to wreak havoc in Madhya Pradesh, CM Mohan made a big announcement for the vict
{"_id":"68912de94af1843da302a3e3","slug":"mp-flood-news-floods-continue-to-wreak-havoc-in-madhya-pradesh-cm-mohan-made-a-big-announcement-for-the-vict-2025-08-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP Flood News: मध्यप्रदेश में बाढ़ का प्रचंड तांडव जारी, CM मोहन ने पीड़ितों के लिए किया बड़ा एलान!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MP Flood News: मध्यप्रदेश में बाढ़ का प्रचंड तांडव जारी, CM मोहन ने पीड़ितों के लिए किया बड़ा एलान!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 05 Aug 2025 06:30 AM IST
मध्य प्रदेश में बीते एक माह से जारी भारी बारिश और बाढ़ के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 252 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 132 लोग नदी-नालों में डूबे, 60 आकाशीय बिजली की चपेट में आए, 47 की मौत भारी बारिश, और 13 लोगों की मौत दीवार, मकान या पेड़ गिरने से हुई है। इसके अलावा 432 पशु और 1200 मुर्गियों की भी जान चली गई है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अब तक 432 रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए, जिनमें 3628 नागरिकों और 94 मवेशियों को सुरक्षित बचाया गया है। 53 राहत शिविरों में फिलहाल 3065 लोग ठहरे हुए हैं, जिन्हें भोजन, दवाइयां और जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार अब तक 28.49 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की जा चुकी है, जबकि कुल 3600 करोड़ रुपये की सहायता व्यवस्था की गई है। भारी बारिश के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और धार में तैनात हैं, वहीं एसडीआरएफ को संवेदनशील इलाकों में भेजा गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में बाढ़ की स्थिति पर कहा, "...ज़िलों में SDRF की पूरी फ़ोर्स तैनात की गई है... हमारे सेना के जवानों ने बहुत बहादुरी से शिवपुरी में लगभग 400 और गुना में लगभग 350 लोगों की जान बचाई है। प्रशासन ने राहत शिविर लगाकर पूरी व्यवस्था की है... मैं गुना और पूरे ग्वालियर, चंबल संभाग की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं
बारिश के कारण 128 मकान पूरी तरह ध्वस्त और 2333 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही, 254 ग्रामीण सड़कों को नुकसान पहुंचा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक प्रदेश में 711.3 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 59 फीसदी अधिक है। प्रदेश के 40 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश के छतरपुर और टीकमगढ़ में वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, पन्ना और निवाड़ी में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही भोपाल विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।