Hindi News
›
Video
›
India News
›
MSME for India: In Amar Ujala's MSME for India demand, focus on the development of these 8 cities
{"_id":"68cf0d848f4e91e0b20a6944","slug":"msme-for-india-in-amar-ujala-s-msme-for-india-demand-focus-on-the-development-of-these-8-cities-2025-09-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"MSME for Bharat: अमर उजाला के MSME फॉर भारत कॉन्क्लेव में, इन 8 शहरों के विकास पर मंथन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MSME for Bharat: अमर उजाला के MSME फॉर भारत कॉन्क्लेव में, इन 8 शहरों के विकास पर मंथन
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 21 Sep 2025 01:54 AM IST
Link Copied
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में अमर उजाला की पहल ‘एमएसएमई फॉर भारत’ का शनिवार को आठ शहरों में सफल आयोजन हुआ। एमएसएमई फॉर भारत कार्यक्रम शृंखला के पहले चरण में 26 शहरों में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है।
इन क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन आज मुरादाबाद, झांसी, जम्मू, सोलन, फरीदाबाद, हरिद्वार, आगरा और अलीगढ़ में हुआ। मुरादाबाद क्षेत्रीय कॉन्क्लेव में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। झांसी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग कैबिनेट मंत्री राकेश सचान। जम्मू में उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। सोलन में हिमाचल के उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान। फरीदाबाद में नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा शामिल हुए। हरिद्वार में सिडकुल के एमडी सौरभ गहरवार शामिल हुए। आगरा में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने उद्ययमियों के सवालों के जवाब दिए। वहीं अलीगढ़ में हाथरस सांसद अनूप प्रधान, अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय देवी, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्यमियों के सवालों का जवाब दिया। इन सभी कार्यक्रमों में पैनल चर्चाओं का भी आयोजन हुआ। इसमें स्थानीय उद्यमी, उद्योगपति, नीति-निर्माता और विशेषज्ञ एक मंच पर एमएसएमई क्षेत्र की चुनौतियों, समाधान और संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।
लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की चुनौतियों और उनके समाधान पर मुरादाबाद में विमर्श के लिए अमर उजाला एमएसएमई मंथन का आयोजन हुआ। एमएसएमई मंत्रालय के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योग जगत की नामी हस्तियां, व्यापारी, निर्यातक और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में जुटे। उद्देश्य था स्थानीय स्तर पर समस्याओं की पहचान कर उन्हें सरकार तक पहुंचाना और समाधान की दिशा तय करना। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस मौके पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन सुरेश कुमार गुप्ता, लघु उद्योग भारती के जिला इकाई प्रमुख रचित अग्रवाल, और एडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र सहित कई अधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।