Hindi News
›
Video
›
India News
›
RBI MPC Meeting: Repo Rate may be cut before Diwali, home loans and car loans will become cheaper.
{"_id":"68da4df5d6c0f2edf20492e3","slug":"rbi-mpc-meeting-repo-rate-may-be-cut-before-diwali-home-loans-and-car-loans-will-become-cheaper-2025-09-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"RBI MPC Meeting: दिवाली से पहले Repo Rate में हो सकती है कटौती, होम लोन, कार लोन होगा सस्ता।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
RBI MPC Meeting: दिवाली से पहले Repo Rate में हो सकती है कटौती, होम लोन, कार लोन होगा सस्ता।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 29 Sep 2025 05:00 PM IST
7 भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज मुंबई में शुरू हो गई। इस बैठक में समिति के सदस्य रेपो रेट सहित प्रमुख नीतिगत दरों पर निर्णय लेने से पहले मौजूदा आर्थिक हालात की समीक्षा करेंगे। बैठक 1 अक्तूबर, बुधवार तक चलेगी, जिसके बाद मौद्रिक नीति की घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि समिति की चर्चा का मुख्य फोकस महंगाई पर नियंत्रण और विकास को गति देने के बीच संतुलन साधने पर होगा।रिजर्व बैंक इस साल फरवरी से अगस्त के बीच तीन चरणों में रेपो रेट में कुल 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर चुका है. क्या इस बैठक में भी फिर से ब्याज दरों में कटौती होगी? वह सवाल है जिसका उत्तर हर कोई जानना चाहता है. आरबीआई द्वारा इस एमपीसी बैठक में ब्याज दरों को लेकर किए जाने वाले फैसले के बारे में अलग-अलग अनुमान है. कुछ लोगों का मानना है कि आरबीआई दरें घटाएगा तो कुछ का कहना है कि ऐसा नहीं होगा. SBI रिसर्च के मुताबिक, ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गुंजाइश है. इसका कारण यह है कि खुदरा महंगाई अगले वित्त वर्ष में भी नियंत्रण में ही रहने का अनुमान है. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस का मानना है कि इस बैठक में ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद बेहद कम है.क्रिसिल लिमिटेड के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी का कहना है कि अक्टूबर में रेपो रेट में कटौती मुमकिन है क्योंकि महंगाई अपेक्षा से कम है.
कोर इंफ्लेशन अभी भी ऐतिहासिक मानकों के अनुसार कम है. जीएसटी रेटों में कमी करने से महंगाई और कम हो सकती है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने हाल ही में अपने रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. ब्याज दरों में कटौती के समर्थकों का कहना है कि अगर केंद्रीय बैंक दरों में कमी नहीं करता है तो यह कदम “भविष्य की लागत को और बढ़ा सकती है,” खासकर ऐसे समय में जब महंगाई पहले से ही 2.05% पर है और जीएसटी तर्कसंगतीकरण के कारण ऐतिहासिक न्यूनतम स्तर तक पहुंचने की संभावना है.हालांकि, अगस्त में MPC ने दरों को जस का तस रखा। यह फैसला अमेरिकी टैरिफ और अन्य वैश्विक घटनाओं को देखते हुए लिया गया।SBI की स्टडी के मुताबिक, आगामी मीटिंग में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गुंजाइश है। क्योंकि खुदरा महंगाई अगले वित्त वर्ष में भी नियंत्रित रहने की उम्मीद है।एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट में उम्मीद जाहिर की गई है कि केंद्रीय बैंक महंगाई में नरमी बने रहने के संभावना के चलते रेपो रेट में कटौती (Repo Rate Cut) कर सकता है।अगर ब्याज दर में कटौती होती है, तो होम, कार और पर्सनल लोन की ईएमआई में कमी आ सकती है. इससे आपके मंथली खर्चों में राहत मिल सकती है और खर्चों को कम करने में मदद मिल सकती है.
क्या दशहरा-दिवाली पर मिलेगा तोहफा?
कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि दशहरा-दिवाली से पहले ब्याज दरों में कटौती हो सकती है, जिससे यह आम जनता के लिए एक तोहफा साबित हो सकता है. हालांकि, यह पूरी तरह से आरबीआई की बैठक के नतीजे पर निर्भर करेगा. रेपो रेट का सीधा असर लोन के ब्याज दर पर पड़ता है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन्हें होता है, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया हो। आइए जानते हैं कि अगर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती होती है, तो आपके होम लोन की ईएमआई कितनी कम होगी?
इसे हम कैलकुलेशन की मदद से समझेंगे।
कैलकुलेशन
हमने कैलकुलेशन के दौरान ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती मानी है। अभी होम लोन का सबसे कम ब्याज 7.35 फीसदी है। अगर इसमें 0.25 फीसदी घटाया जाएं, तो ये 7.10 फीसदी हो जाता है।
इसके साथ ही हमने लोन अवधि 20 साल मानी है।
अभी कितनी देनी होती है EMI?
लोन अमाउंट ब्याज ईएमआई
30 लाख 7.35% ₹23893
50 लाख 7.35% ₹39822
75 लाख 7.35% ₹59,733
आगे कितनी होगी EMI?
लोन अमाउंट ब्याज ईएमआई
30 लाख 7.10% ₹23,439
50 लाख 7.10% ₹39,066
75 लाख 7.10% ₹58598
अब जानते हैं कि रेपो रेट में 0.25 की कटौती के बाद होम लोन की ईएमआई में कितनी बचत होगी।
कितनी होगी बचत?
लोन अमाउंट अब की ईएमआई भविष्य में ईएमआई बचत
30 लाख ₹23893 ₹23,439 ₹454
50 लाख ₹39822 ₹39,066 ₹756
75 लाख ₹59,733 ₹58598 ₹1135
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।