Hindi News
›
Video
›
India News
›
Shivraj Patil Demise: Held important positions in the Indira-Rajiv government, who was Shivraj Patil?
{"_id":"693bd06c23423d0e360beedb","slug":"shivraj-patil-demise-held-important-positions-in-the-indira-rajiv-government-who-was-shivraj-patil-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shivraj Patil Demise: इंदिरा-राजीव सरकार में संभाले अहम पद,कौन थे शिवराज पाटिल ?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Shivraj Patil Demise: इंदिरा-राजीव सरकार में संभाले अहम पद,कौन थे शिवराज पाटिल ?
वीडियो डेस्क,अमर उजाला Published by: साहिल सुयाल Updated Fri, 12 Dec 2025 01:51 PM IST
Link Copied
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय राजनीति के मर्यादित चेहरों में से एक, शिवराज पाटिल अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र के लातूर में 90 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु सिर्फ एक राजनीतिक अध्याय का अंत नहीं है, बल्कि भारतीय संसदीय जीवन की एक महत्वपूर्ण परंपरा का अवसान भी है। सात बार लोकसभा सांसद रहना, केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री का दायित्व निभाना, राज्यपाल की कुर्सी की गरिमा बढ़ाना इन सबके बीच वे हमेशा सरलता, शालीनता और अनुशासन की मिसाल बने रहे।
यह कहना गलत नहीं होगा कि शिवराज पाटिल भारतीय राजनीति के उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने बिना शोर-शराबे, बिना आक्रामकता और बिना किसी विवादित शैली के अपना स्थान देश की राजनीतिक धारा में ऊँचा बनाया। आइए समझते हैं कि कैसे एक साधारण परिवार से आने वाला यह व्यक्ति भारतीय राजनीति के बड़े स्तंभों में शामिल हो गया। शिवराज पाटिल का जन्म 12 अक्टूबर 1935 को महाराष्ट्र के लातूर जिले के चाकूर गांव में एक सामान्य परिवार में हुआ। उनका बचपन सादगी, मेहनत और अनुशासन से भरा था। परिवार में राजनीति का कोई विशेष इतिहास नहीं था, लेकिन शिक्षा ने उनके जीवन की दिशा तय कर दी। उन्होंने कानून की पढ़ाई की, जिसने आगे चलकर उनकी राजनीतिक सोच और सार्वजनिक जीवन के आचरण को गहरी दिशा दी।
पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वकालत के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में खुद को व्यस्त रखा। धीरे-धीरे उनकी पहचान स्थानीय स्तर पर एक सजग, गंभीर और सरल स्वभाव वाले व्यक्ति की बनने लगी और यहीं से उनके राजनीतिक सफर की नींव रखी गई। पाटिल का राजनीतिक प्रवेश बड़े मंच से नहीं, बल्कि स्थानीय निकायों से हुआ। उन्होंने लातूर नगरपालिका अध्यक्ष के रूप में अपनी पहली महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह वह दौर था जब स्थानीय जनता उनके शांत स्वभाव, जवाबदेही और ईमानदार कामकाज की प्रशंसक हो चुकी थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।