Hindi News
›
Video
›
India News
›
Sonam Raghuvanshi: Two mangalsutras found in Sonam's bag, case gets complicated, several allegations levelled
{"_id":"68661ec03a3c59c748080dbb","slug":"sonam-raghuvanshi-two-mangalsutras-found-in-sonam-s-bag-case-gets-complicated-several-allegations-levelled-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sonam Raghuvanshi: सोनम के बैग में मिले दो मंगलसूत्र, उलझा केस, गोविंद पर भी लगे कई आरोप।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sonam Raghuvanshi: सोनम के बैग में मिले दो मंगलसूत्र, उलझा केस, गोविंद पर भी लगे कई आरोप।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 03 Jul 2025 11:40 AM IST
Link Copied
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए मोड़ आ रहे हैं. अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है और इसने इस पूरे मामले की गुत्थी को फिर से उलझा दिया है. बताया जा रहा है कि राजा की हत्या करने वाली उसकी पत्नी सोनम के पास से दो मंगलसूत्र बरामद हुए हैं. इस पूरे मामले ने देश को सकते में डाल दिया है. 23 मई को राजा और सोनम के मेघालय के सोहरा में गायब होने की खबरें आई थीं. इसके बाद 2 जून को राजा की लाश मिली थी. फिर कुछ ही दिनों में जब सोनम ने पुलिस के सामने सरेंडर किया तो रोज नई परतें खुलनी शुरू हुईं. एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने नया दावा किया है. विपिन की मानें तो जिस समय मेघालय पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उन्हें इस बात की जानकारी दी गई थी कि सोनम के पास से दो मंगलसूत्र मिले हैं.
इनमें से एक मंगलसूत्र वह है जो उनके परिवार की तरफ से शादी के समय सोनम को दिया गया था. जबकि दूसरा मंगलसूत्र कहां से आया, इस बारे में राजा के परिवार को कुछ भी मालूम नहीं है.दो मंगलसूत्र की बात सामने आने के बाद से कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि हो सकता है जब सोनम, राजा की मौत के बाद इंदौर में रुकी थी, तब उसने और राज कुशवाहा ने शादी कर ली और ये दूसरा मंगलसूत्र उसी का हो सकता है. सोनम और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. दोनों 21 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी से होते हुए मेघालय पहुंचे थे. 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में दोनों गायब हो गए थे. राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था. जबकि सोनम ने 9 जून को यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया था. दूसरी ओर अब विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर भी सवाल उठा दिए हैं.
आपको बता दें कि जब सोनम ने अपना गुनाह कबूल किया था तो गोविंद ही सबसे पहले राजा के घर गया था. पहले उसका, राजा की मां से लिपट कर रोने वाला वीडियो आया. फिर उसके बाद गोविंद ने राजा के भाई के साथ मीडिया के सामने वादा किया था कि वह खुद सोनम को सजा दिलाएंगे. विपिन का कहना है कि गोविंद अब मीडिया में कह रहा है कि वह राखी से पहले जाकर सोनम से मिलेगा. साथ ही वह पुलिस पर भरोसा नहीं जता रहा है. विपिन के मुताबिक शुरुआत में गोविंद ने परिवार से कहा था कि वह राजा को इंसाफ दिलाएगा और सोनम को फांसी तक पहुंचाएगा. लेकिन अब वह सोनम के लिए वकील करने की तैयारी में है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।